परीक्षा केन्द्र पर अनुपस्थित स्टैटिक मजिस्ट्रेट के विरुद्ध दर्ज होगी प्राथमिकी -जिलाधिकारी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

परीक्षा केन्द्र पर अनुपस्थित स्टैटिक मजिस्ट्रेट के विरुद्ध दर्ज होगी प्राथमिकी -जिलाधिकारी

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर  जिला विद्यालय निरीक्षक ने अवगत कराया है कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड-23 की परीक्षा जनपद में 16 फरवरी 2023 से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में संचालित हो रहा है। परीक्षा शुचितापूर्ण, पारदर्शी एवं नकल विहीन सम्पन्न कराये जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रटों की नियुक्ति की गई है, जिसके शत-प्रतिशत उपस्थिति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा केन्द्रवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जनपद के कुछ परीक्षा केन्द्रों पर लगाए गये स्टैटिक मजिस्ट्रेट, आदेश के बावजूद सेन्टर पर नहीं जा रहे हैं, फलस्वरूप उनके स्थान पर उपजिलाधिकारी स्तर से वैकल्पिक व्यवस्था कर कार्य लिया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे स्टैटिक मजिस्ट्रेट जो सेन्टर पर आदेश के बावजूद नहीं जा रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाय।

No comments:

Post a Comment