पुण्यतिथि को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पुण्यतिथि को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया

#DRS NEWS 24Live
  

प्रतापगढ़ । राजर्षि टण्डन इंटर कॉलेज रामनगर (अठगवां) के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार स्व. अरुण कुमार पाण्डेय के 7वें  पुण्य-स्मृति-दिवस पर भदरी हाउस में सद्भावना दिवस समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें स्व. पाण्डेय के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करने के साथ ही उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों का सम्मान अंगवस्त्रम व सम्मान-पत्र भेंट कर किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र मिश्र व संचालन अनूप 'अनुपम' ने किया । कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत आयोजक डॉ. अनूप पाण्डेय ने किया ।
सद्भावना दिवस समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती तथा स्व. अरुण कुमार पाण्डेय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुई, ततपश्चात वरिष्ठ साहित्यकार सत्येंद्र मिश्र ने सरस्वती वंदना की । अतिथियों के प्रति स्वागत गीत अपर्णा पाण्डेय व आयुषी पाण्डेय ने संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया । समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि व संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मण्डल डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि समाज के लोग आज भी जब लोकतांत्रिक व्‍यवस्‍था से तंग आते हैं तो आखिरी पायदान पर वे मीडिया से ही अपेक्षा करते हैं कि मीडिया उनकी आवाज बनें । इस बात को बख़ूबी समझते हुए पत्रकारिता के जरिए स्व. अरुण कुमार पाण्डेय ने  जनसाधारण की आवाज़ को उठाने का कार्य किया । पत्रकारिता के अलावा शिक्षा व सामाजिक क्षेत्रों में भी उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई । उनका योगदान अविस्मरणीय है ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. ओ.पी. राय ने कहा कि समाज में ऐसे लोग सदैव जीवंत रहते हैं  जिन्होंने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन अपने जीवन में बख़ूबी किया हो । पत्रकारिता के जरिए स्व. पाण्डेय ने  अपने दायित्व का निर्वाह किया । नब्बे के दशक की पत्रकारिता बहुत ही दुरूह थी । आज डिजिटल तकनीक ने पत्रकारिता को एक नए फलक पर लाकर खड़ा कर दिया है । डिजिटल तकनीक, सोशल मीडिया के असर से पत्रकारिता ने रफ्तार तो पकड़ी है, लेकिन विश्वसनीयता की कसौटी पर कसने की चुनौतियां, पहले से आज ज्यादा बढ़ गई हैं ।उपजा के प्रदेश संगठन मंत्री व कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि संतोष भगवन ने इस दौरान कहा कि स्व. पाण्डेय पत्रकारिता के साथ-साथ शिक्षा व समाज के लिए भी सतत प्रत्यनशील रहे । वे स्मृतियों में सदा बने रहेंगे । उनकी याद में आयोजित यह कार्यक्रम निश्चित ही युवा पीढ़ी लिए प्रेरणादायक होगा । उद्घाटन अतिथि अनिल प्रताप त्रिपाठी प्रबन्धक ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । समारोह के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र मिश्र ने कहा कि स्व. पाण्डेय का पत्रकारिता व शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान रहा । विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने सभी चुनौतियों का डटकर सफलतापूर्वक सामना किया ।
इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों का सम्मान दैनिक अवधदूत समाचार पत्र के सम्पादक डॉ. अनूप पाण्डेय व उपस्थित अतिथियों ने सम्मान पत्र, अंगवस्त्रम आदि भेंटकर किया । अभिनन्दनीय विभूतियों में पत्रकारिता के क्षेत्र से शैलेष त्रिपाठी, अमितेन्द्र श्रीवास्तव चिकित्सा के क्षेत्र से डा. अवन्तिका पाण्डेय, डा. मोना सक्सेना
शिक्षा के क्षेत्र से डॉ. पीयूष कांत शर्मा, डॉ. विवेक त्रिपाठी, धर्मदत्त मिश्र शामिल रहे ।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, पूर्व कुलपति डॉ. यू. पी. सिंह, ओम प्रकाश त्रिपाठी, प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह, गोविंद प्रसाद खण्डेलवाल, संजीव आहूजा, रतन जैन, श्रीराम मिश्र, संतोष नारायण मिश्र, विजय प्रताप त्रिपाठी, श्याम सुंदर टाऊ, दिनेश सिंह गुक्कज, अंजनी अमोघ, राम संवारे तिवारी, राजनारायण शुक्ल 'राजन', इं. विशाल नाथ तिवारी, आचार्य ओम प्रकाश मिश्र ने संबोधित किया ।
इस दौरान पूर्व प्रमुख सदर विनय प्रताप सिंह, यश वर्धन सिंह, समाजसेवी देश दीपक डब्बू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार गिरजेश त्रिपाठी, हरिकेश मिश्र, विनय पाठक, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, अखिल नारायण सिंह, अमित शुक्ल, रोशन लाल उमरवैश्य, आर.बी. सिंह, राधेकृष्ण त्रिपाठी, डा. इसरार अहमद, संतोष दुबे, आशुतोष त्रिपाठी, अरविंद कुमार पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम के अंत में संयोजक व उपजा के महामंत्री डॉ. अमित पाण्डेय ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया ।

No comments:

Post a Comment