जौनपुर :रिपोर्ट अरुण यादव:खुटहन ब्लाक अंतर्गत आर्यनगर तिसौली गौशाला खुला हुआ है सरकार द्वारा गौशाला में सारी सुविधा दी जा रही है लेकिन इस गौशाला पर तैनात कर्मचारी गुड्डू यादव द्वारा जानवरों को भूसा व चूनी चोकर नहीं दिया जा रहा है। यहां पर अधिकांश जानवर खाने के लिए मर रहे हैं।इस गौशाला में किसानों से पैसा लेकर जानवर को अंदर लिया जाता है और दूसरे दिन उस जानवर को छोड़ दिया जाता है। स्थानीय लोग खेती को लेकर काफी चिंतित हैं। इस गौशाला में कर्मचारी गुड्डू यादव ने बताया कि भूसा व चूनी नहीं मिल रही है। इस गौशाला में जानवरों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment