मानक के विपरीत कार्य होते देख भड़क गए पूर्व अध्यक्ष अधिकारियों को मोबाइल से की शिकायत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मानक के विपरीत कार्य होते देख भड़क गए पूर्व अध्यक्ष अधिकारियों को मोबाइल से की शिकायत

#DRS NEWS 24Live
  

गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:नगर पालिका परिषद गाजीपुर द्वारा पिछले दिनों किए गए लगभग 95 कार्यों के शिलान्यास में से एक वार्ड नंबर 1 के हाथीखाना में हृदय नारायण पटेल के मकान से दिनेश पटेल के मकान का इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण की निविदा कार्य का जायजा लेने पहुंचे नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद अग्रवाल मानक के विपरीत कार्य देख भड़क गए एवं उसी स्थान से अधिकारियों को मोबाइल पर सूचना दी। विनोद अग्रवाल ने बताया कि मौके पर जब इंटरलॉकिंग इटावा बालू हटाकर देखा गया तो सुकरूत की गिट्टी नहीं मिली। केवल बालू ही डालकर इंटरलॉकिंग एटा लगभग 50-60 मीटर बिछा दिया गया था और मौके पर हम लोग नहीं गये होते तो उसी तरह आगे भी बिछा दिया गया होता। एस्टीमेट में लगभग 3 इंच सुकरूत की गिट्टी 1 इंच बालू एवं 3 इंच मोटा इंटरलॉकिंग ईट यानी कुल 7 इंच की मोटाई जमीन से ऊपर होनी चाहिए जो कि मौके पर लगभग 5 इंच के आसपास रही। इस प्रकार उक्त कार्य मानक के विपरीत हो रहा था। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि स्वयं आकर कार्य देखें एवं जितना बिछा हुआ इंटरलॉकिंग इटावा बालू है उसको हटवा कर 3 इंच सुकरूत की गिट्टी बिछवाने के बाद ही सड़क का कार्य मानक के अनुसार कराया जाये। वहां पर उपस्थित संबंधित कार्यदायी एजेंसी के लोगों से भी बिना ठीक किये काम न करने की बात कही। अग्रवाल ने बताया कि कुछ कार्यदाई एजेंसी नगर पालिका की छवि को धूमित करने के लिए गंदी मानसिकता से ऐसा काम कर रहे हैं जो कि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश की लोकप्रिय योगी सरकार को बदनाम करने की कोशिश को बेनकाब किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है जिनके मकानों दुकानों के आगे विकास कार्य हो रहे हैं उसको वह लोग स्वयं भी देखें और यदि खराब काम हो रहा हो तो उसे रोक देंवे एवं अधिकारियों को सूचित करें। जायजा लेने के दौरान साथ में अजय कुशवाहा भरत भिंड सोमेश पासवान प्रमोद यादव आदि लोग मौजूद थे। उन्होंने वहा के स्थानीय लोगों से भी कार्य अच्छा होने हेतु निगरानी करने का निवेदन किया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment