स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

#DRS NEWS 24Live
  

गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान जो 30 जनवरी यानी महात्मा गांधी के पुण्यतिथि से शुरू होकर 13 फरवरी तक जनपद में चलेगा इस कार्यक्रम के तहत 10 फरवरी 2023 शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह के निर्देशन में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जो विकास भवन से शुरू होकर जिला महिला अस्पताल स्थित कुष्ठ रोग पर जाकर खत्म हुआ। इस दौरान बैनर पोस्टर पंपलेट के माध्यम से लोगों को कुष्ठ रोगों के बारे में जानकारी दी गई। जिला कुष्ठ अधिकारी डा. एसडी वर्मा ने बताया कि शासन की तरफ से 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक लोगों तक कुष्ठ रोगों के प्रति जागरुकता और कुष्ठ रोग की पहचान के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसी के साथ जागरूकता रैली निकाली गई है। इस रैली में पूरे रास्ते बैनर पोस्टर पंपलेट लाउडस्पीकर के माध्यम से कुष्ठ रोग के पहचान के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि इस तरह की कोई भी लक्षण दिखे तो ऐसे लोग तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर डॉक्टर से संपर्क करें और इसका निशुल्क इलाज कराएं। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉक्टर एचडी वर्मा ने बताया कि कुष्ठ रोग से डरने की आवश्यकता नहीं है। शरीर का कोई भी दाग धब्बा जिस पर सून्नपन हो उसमें खुजली ना हो पसीना ना आता हो कुष्ठ रोग हो सकता है। कान पर गांठे होना हथेली और तलवों पर सून्नपन होना कुष्ठ रोग के लक्षण हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग की दवा सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है। आज की इस कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ उमेश कुमार डॉक्टर जे एन सिंह डॉ सुजीत मिश्रा आशा कार्यकर्ता विभाग के एनएमएम एनएमएस साथ ही अन्य लोग भी मौजूद रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment