जौनपुर खुटहन थाना क्षेत्र के पोटरिया मोड़ पर बाइक के धक्के से घायल अधेड़ की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान बुधवार की भोर मौत हो गई। अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया।
खेतासराय थाना क्षेत्र के गरोठन गांव निवासी 54 वर्षीय फौजदार शर्मा गत मंगलवार को साइकिल से मल्हनी बाजार जा रहे थे। उक्त मोड़ पर बगैर नंबर की बाइक चला रहे युवक ने टक्कर मार दी। फौजदार सड़क पर गिर छटपटाने लगा। बाइक सवार मौके से भाग गया। मृतक के पुत्र पंकज शर्मा ने थाने में नामजद तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बगल गांव मैदासपट्टी के युवक ने बाइक से टक्कर मारी है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
No comments:
Post a Comment