जर्जर पुल मरम्मत का काम रुका, रोक के बावजूद गुजर रहे भारी वाहन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

जर्जर पुल मरम्मत का काम रुका, रोक के बावजूद गुजर रहे भारी वाहन

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर जनपद के  जिस समय गुजरात के मोरबी में पुल हादसा हुआ उसके बाद प्रशासन ने सर्वे करके जर्जर पुलों पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी। मरम्मत की कवायद भी शुरू हो गई। शहर के शास्त्री पुल पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया। उसकी मरम्मत शुरू की गई लेकिन पैसे नहीं मिलने पर काम रोक दिया गया है। अब भारी वाहन भी प्रतिबंध के बावजूद गुजर रहे हैं। जौनपुर होते हुए गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, अयोध्या, प्रयागराज जाने वाले वाहन शास्त्री पुल से ही गुजरते हैं। पुल के पार कई स्कूल हैं। उनके छात्र भी आते-जाते हैं। यह पुल जर्जर हो चुका है। पुल के दोनों तरफ उसके जर्जर होने का बोर्ड लगा दिया गया है और भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है। रूट परिवर्तन भी किया गया है लेकिन भारी वाहनों की आवाजाही नहीं रुकी है। पुल की मरम्मत पीडब्ल्यूडी ने दिसंबर माह में शुरू कर दी थीय टूट कर गिरी रेलिंग की मरम्मत करा दी गई लेकिन बाकी काम बीच में ही रोक दिया गया। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने 70 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया। धनराशि स्वीकृत होने पर ही काम शुरू कराया जाएगा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जैनूराम ने बताया कि रेलिंग की मरम्मत करा दी गई है। शेष कार्य के लिए 70 लाख रुपये की जरूरत है। इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। धनराशि स्वीकृत होने पर अन्य कार्य कराए जाएंगे। यातायात प्रभारी जीडी शुक्ला ने कहा कि सुबह नौ बजे से शाम आठ बजे तक ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी शास्त्री पुल पास रहती है। तब तक इस मार्ग से भारी वाहन प्रवेश नहीं करते हैं। इसके बाद सिविल पुलिस देखती है। यातायात प्रभारी जीडी शुक्ला ने कहा कि सुबह नौ बजे से शाम आठ बजे तक ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी शास्त्री पुल पास रहती है। तब तक इस मार्ग से भारी वाहन प्रवेश नहीं करते हैं। इसके बाद सिविल पुलिस देखती है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment