जौनपुर केराकत खंड विकास अधिकारी कृष्ण मोहन यादव सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयेश यादव संजय गौड़ तथा सुनील सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया खंड विकास अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पंचायत प्रतिनिधियों की विकास को गति प्रदान करने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य दोनों की अहम भूमिका होती है जिसके लिए उन्हें जागरूक करने व कार्यों के दायित्व की जानकारी के लिए यह दो दिवसीय प्रशिक्षण पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित किया गया है प्रशिक्षण में क्षेत्र पंचायत का गठन क्षेत्र पंचायत की समितियां केंद्रीय वित्त आयोगराज्य वित्त आयोग स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पंचायत कल्याण कोष योजना मातृभूमि योजना स्वंय की ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत विकास योजना सतत विकास लक्ष्य उनका स्थानिक क्षेत्र पंचायत में ई गवर्नमेंट की स्थापना पंचायत पुरस्कार सहित आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें प्रमुख रुप से बताया गया कि चाहे ग्राम पंचायत समिति हो या क्षेत्र पंचायत समिति दोनों में कुल 6 समितियों का गठन किया जाता है जिसमें तीन समिति का अध्यक्ष ग्राम पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य होते हैं जिनमें कुल छः समिति नियोजन एवं विकास समिति शिक्षा समिति निर्माण कार्य समिति स्वास्थ्य कल्याण समिति प्रशासनिक समिति जल प्रबंधन समिति होती है जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य की भूमिका क्षेत्र पंचायत की बैठकों में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना क्षेत्र पंचायत के समितियों को सुदृढ़ बनाने में सहयोग प्रदान करना है साथ ही जानकारी देते हुए राज्यस्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर विरेंद्र श्रीवास्तव तथा विनय दुबे द्वारा प्रशिक्षण दिया गया कि इसमें स्वयं की आय के स्त्रोत क्या है चाहे वह ग्राम पंचायत या क्षेत्र पंचायत हो दोनों की विस्तृत जानकारी ग्राम सभा में हर कार्य के लिए वित्तीय धनराशि जीपीडी पी और बीपीडीपी आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई साथ ही एडीओ पंचायत जानकारी देते हुए बताया कि इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य है उन्हें जागरूक करना उनके अधिकारों की जानकारी देना ताकि और बेहतर ढंग से सरकार के मनसा अनुरूप ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत के अधिकार क्षेत्र में कार्य किया जा सके साथ ही सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए किट बैग वितरित किया गया जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु संदर्भ दिग्दर्शिका लिखने के लिए पेन और एक डायरी किट बैग आई कार्ड आदि उपलब्ध कराया गया यह प्रशिक्षण उपनिदेशक पंचायत वाराणसी मंडल वाराणसी तथा साईं बाबा लर्निंग सिस्टम लखनऊ के सहयोग से आयोजित किया गया ।
रिपोर्ट अमित यादव के साथ सुनील गौतम
रिपोर्ट अमित यादव के साथ सुनील गौतम
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment