प्रयागराज :रिपोर्ट मनोज द्विवेदी:सातवाँ मन मंदिर स्थापना दिवश वार्षिकोत्सव कोटवारन का पूरा भैरोलाल का पूरा संस्कृत महाविद्यालय पाण्डर गांव में श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ आज 3 फरवरी 2023 को किया गया परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली डीजे बाजा के साथ निकाली गई कलश यात्रा में शामिल भक्तों की ओर से लगाए जा रहे जयघोष और भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया था। कलश यात्रा गांव के रोड से होती हुई गांव के प्राचीन बावलियों पर पहुंची। जहां पूजा अर्चना के साथ कलशों को बावली के पवित्र जल से भरा गया और पूरे गांव का भृमण किया गया ,वापस संस्कृत महाविद्यालय में यात्रा आकर संपन्न हुई। जहां विधि विधान से पूजन के बाद कलश की स्थापना की गई।
इस मौके पर कथा व्यास आचार्य विकाश महाराज,यज्ञाचार्य राहुल कृष्ण महाराज,आचार्य सुभम महाराज ,
आचार्य विपिन कृष्ण महाराज आचार्य सत्यव्रत शास्त्री और छेत्र के आदि भक्त मौजूद रहे
श्रीमद्भागवत के मुख्य आयोजक रामबहोर द्विवेदी संयोजक-पूर्व छेत्र पंचायत सदस्य गिरजा प्रसाद द्विवेदी पत्रकार ,और समस्त गांव वाशी मौजूद रहे और सामूहिक आरती के बाद प्रसाद वितर. वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ
आचार्य विपिन कृष्ण महाराज आचार्य सत्यव्रत शास्त्री और छेत्र के आदि भक्त मौजूद रहे
श्रीमद्भागवत के मुख्य आयोजक रामबहोर द्विवेदी संयोजक-पूर्व छेत्र पंचायत सदस्य गिरजा प्रसाद द्विवेदी पत्रकार ,और समस्त गांव वाशी मौजूद रहे और सामूहिक आरती के बाद प्रसाद वितर. वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ
No comments:
Post a Comment