हाई स्कूल इंण्टर के छात्र-छात्राओं की भावभीनी विदाई - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

हाई स्कूल इंण्टर के छात्र-छात्राओं की भावभीनी विदाई

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज:रिपोर्ट अखिलेश यादव: जसराl घूरपुर  के सरस्वती बाल विद्या मंदिर पूरे खगन बगबना में हाई स्कूल एवं इंण्टर के छात्र छात्राओं की भावभीनी विदाई की गई। जिसमें बड़ा ही भावुक पल देखने को मिला। गुरुजनों के संबोधन एवं विद्यालय संचालक के कुछ भावुकता भरे संदेश सुनते ही छात्र छात्राओं की आंखें नम हो गईं। विद्यालय के समस्त स्टाफ ने सभी छात्र छात्राओं को उपहार  देकर शुभकामनाओं के साथ विदा किया। विद्यालय संचालक राधे मोहन पटेल ने जिस तरह पिछले वर्ष के मेधावी छात्रों को साइकिल वितरित करके सम्मानित किया था। उन्होंने पुनः वादा किया कि आप लोग कड़ी मेहनत करके अच्छा रिजल्ट ले आएं हम पुनः साइकिल का वितरण करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य बंशीलाल सिंह पटेल ने सभी छात्र छात्राओं को अपने आशीर्वचन से अभिसिंचित कर हार्दिक शुभकामनाओं के साथ विदा किया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment