विकलांग ई रिक्शा चालक बना जहरखुरानी का शिकार - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

विकलांग ई रिक्शा चालक बना जहरखुरानी का शिकार

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव :यमुनापार के नैनी थाना क्षेत्र के मामा भांजे चौकी के पास की है जहां पर विकलांग मान सिंह पुत्र राम तीरथ पटेल निवासी ग्राम बीकर ई-रिक्शा चालक है ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता हैं
वही 14 फरवरी को लगभग 5:00 बजे घूरपुर की तरफ से प्रयागराज जा रहा था रास्ते में मामा भांजे चौकी से 200 मीटर पहले दो सवारी मिली दोनों सवारी ई रिक्शा पर बैठ गई कुछ दूर जाने पर बोला भाई चाय पी ले उसके बाद हम लोग चलेंगे मानसिंह के पास कोई और सवारी नहीं थी इसलिए वह रुक गया और बोला चाय पी लीजिए तो चलते हैं दोनों युवक चाय पीने लगे और मानसिंह को भी कहा कि आप भी  चाय पी लीजिए और उसमें से एक युवक चाय ले आकर  मानसिंह को दिया मान सिंह ने चाय पी और लास्ट में नीचे देखा तो सफेद किस का पाउडर नीचे पड़ा हुआ था यह देख वह चाय को फेंक दिया और उन लोगों से बोला चलिए भाई अब देर हो रही है उसके बाद दोनों युवक में से एक बोला भाई दीजिए हम भी चला लेते हैं तो मानसिंह ने ई-रिक्शा युवक को दे दिया  वहीं युवक ई-रिक्शा को लेकर चल दिया जैसे ही मामा भांजा चौकी के लगभग 100 मीटर पहले ही मानसिंह बेहोश हो गया तो उसे रोड के किनारे हैं दोनों युवक छोड़ कर उसके जेब से मोबाइल और पर्स निकालकर उसका ई रिक्शा लेकर रफूचक्कर हो गए जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसे खोजने लगे
वही मानसिंह के रिश्ते के साले लगने वाले युवक कुछ खरीददारी के लिए प्रयागराज जा रहा था तो रास्ते में सड़क के किनारे मानसिंह को बेहोश देख रुक गया और पास पहुंच कर उसे उठाने लगा लेकिन मानसिंह बेहोश पड़ा हुआ था तो तत्काल उसने 112 पुलिस को फोन किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाका लेकर गया। जहां पर उसकी हालत नाजुक देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने  SRN प्रयागराज रेफर कर दिया जहां पर गंभीर हालत देखते हुए SRN के डॉक्टरों ने भी उसे भर्ती करने से मना कर दिया तो परिजनो ने गौहनिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और एक लिखित प्रार्थना पत्र चौकी प्रभारी मामा भांजा तालाब संतोष सिंह को दिया चौकी प्रभारी ने प्रार्थना पत्र लेकर कहां की अभी मान सिंह की हालत ठीक नहीं और बयान देने की लायक नहीं है उन्हें ठीक हो जाने दीजिए उसके बाद उनके बयान के आधार पर कार्रवाई करेंगे
वहीं सोचने वाली बात यह है कि चौकी से मात्र 200 मीटर दूरी पर जहरखुरानी गिरोह सक्रिय हैं और चौकी प्रभारी को कानों कान खबर नहीं
ना ही जहर खुरानी गिरोह को पुलिस का भय है 3 दिन घटना होने के बाद भी अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment