इण्डेन गैस सर्विस में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का उपयोग करते समय ध्यान रखने योग्य बातें बताया गया - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

इण्डेन गैस सर्विस में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का उपयोग करते समय ध्यान रखने योग्य बातें बताया गया

#DRS NEWS 24Live
  

गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:गाजीपुर इण्डेन गैस सर्विस रजदेपुर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का उपयोग करते समय ध्यान रखने योग्य बातो का कार्यक्रम मंगलवार को कार्यालय पर आयोजित किया गया। जिसमें  इण्डेन आयल फील्ड ऑफिसर सौरव सेठ व गाजीपुर इण्डेन गैस सर्विस रजदेपुर के प्रो. सैय्यद इब्रतुल्लाह की उपस्थिति में इण्डेन गैस उपभोक्ता सैकड़ों महिला एवं पुरुष को घरेलू एलपीजी सिलेंडर का उपयोग करते समय ध्यान रखने योग्य बातें बताया गया। ध्यान रखने का विवरण एलपीजी सिलेंडर हमेशा सीधा खड़ा रखें। गैस चूल्हा सिलेंडर से कम से कम 6 इंच ऊपर किसी समतल स्थल पर रखें एवं खाना हमेशा खड़े रहकर बनाएं। चूल्हे  को ऐसी जगह रखें जहां बाहर से सीधी हवा ना लगे। रसोई में गैस सिलेंडर के अलावा किसी अन्य जलन सील वस्तुओं का प्रयोग ना करें। चूल्हा जलाते समय पहले माचिस की तीली जलाएं उसके बाद गैस ऑन करें। भोजन पकाते समय कोई और अन्य कार्य न करें बल्कि चूल्हे के पास मौजूद रहे। हमेशा सूत्री वस्त्र एप्रेन पहन कर खाना बनाएं। भोजन पकाते समय चूल्हे पर रखे गर्म बर्तन को पल्लू से नहीं हमेशा पक्कड़ से पकड़े। रात को सोते समय या बाहर जाते समय रेगुलेटर को अवश्य बंद कर दें। प्रत्येक 5 वर्ष में अपना सुरक्षा होज़ अवश्य बदले। गैस सिलेंडर चूल्हे में आप खुद मरम्मत की कोशिश ना करें। गैस की गंध आने पर बिजली का स्विच लाइट माचिस ना जलाएं। सभी खिड़की दरवाजे खोल दें। सिलेंडर से बिसाऊ मासिक होने पर रेगुलेटर को हटाकर सेफ्टी लगाएं और खुले में रखकर वितरक को सूचित करें। किसी भी एलपीजी रिसाव समस्या हेतु अपने एलपीजी वितरक से यह हेल्पलाइन नंबर 1906 संपर्क करे। एलपीजी से संबंधित सभी पूछताछ या शिकायतों के लिए हमारे टोल फ्री नंबर 1906 पर कॉल करें योग्य और सुरक्षित तरीकों से हम एलपीजी के उपयोग को बढ़ा सकते हैं। शादी जैसे अन्य बड़े सामाजिक समारोह में जहां बड़े पैमाने पर खाना पकाना हो वहां केवल 19 किलोग्राम क्षमता के व्यवसायिक सिलेंडर का उपयोग करें। गैर घरेलू व्यवसायिक सिलेंडर प्राप्त करने हेतु कृपया अपने निकटतम इण्डेन वितरक से संपर्क करें। इस अवसर पर धर्मेन्द्र कुमार नौशाद खान मोहम्मद हारिस समीउल्ला खान बाबू खान सलीम अहमद सनोवर अनुराग कुमार आदि उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment