प्रयागराज :रिपोर्ट रिवेंदर सिंह:थाना शकंरगढ पुलिस चौकी नारीबारी के अंतर्गत डिहार सलैया के कुछ लोग गुरूवार को देर रात हाई वोल्टेज ग्यारह हजार तार में अपने गांव की लाइट जोड़ने के दौरान हाईबोल्टेज तार छू जाने से बलराम निषाद 35 पुत्र रामनरेश की मौत हो गई। घटना के बाद बदहवास परिजन नारीबारी के निजी अस्पताल में ले गए आए जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की मौत से पत्नी प्रमिला तीन बच्चे अनुज 15, नेहा 12, उषा 8 का रो-रो कर बुरा हाल है। शुक्रवार को सूचना पर पहुंचे नारीबारी चौकी प्रभारी संतोष सिंह व पुलिस टीम ने बिजली विभाग को सूचना दे कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक के पिता रामनरेश ने लिखित प्रार्थना पत्र पुलिस को देते हुए बताया कि मेरा लड़का खेत तरफ गया जहाँ ढीले तार के चपेट मे आने से मौत हो गई।
वही अवर अभियंता गौरा अभय यादव ने बताया कि विधुत विभाग को विना सूचना दिए अवैध रूप से कटिया लगाने के दौरान घटना घटी।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment