शक्तिपुत्र महराज का पुष्पवर्षा व कलश बैंडबाजो के साथ सैकडो़ भक्त करेगे स्वागत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

शक्तिपुत्र महराज का पुष्पवर्षा व कलश बैंडबाजो के साथ सैकडो़ भक्त करेगे स्वागत

#DRS NEWS 24Live
24 फरवरी 2023 को दोपहर 2 बजे  नारीबारी बाजार मे आयोजित होगे कार्यक्रम
प्रयागराज :रिपोर्ट रिवेंदर सिंह:शंकरगढ़ नारीबारी में भगवती मानव कल्याण संगठन पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम मऊ व्योहारी शहडोल मध्य प्रदेश के शक्तिपुत्र जी महराज का प्रयागराज मे द्धिदिवसीय शक्ति चेतना जन जागरण शिविर महाशक्ति शंखनाद के द्वितीय चरण का कार्यक्रम 25-26 फरवरी 2023 को परेड़ ग्राउंड संगम मे आयोजित हो रहा है।   जिसके निमित्त भाग लेने प्रयागराज आ रहे शक्तिपुत्र जी महराज का रास्ते में नारीबारी बाजार मे 24 फरवरी को दोपहर दो बजे भव्य स्वागत, दर्शन,आरती का आयोजन किया जा रहा है। भगवती मानव कल्याण संगठन प्रयागराज के जिला उपाध्यक्ष बालेन्द्र प्रसाद सोनी के मुताबिक माँ के भक्तो का महराज जी के दर्शन व आरती कराने के उदेश्य के साथ नशा मुक्ति का संदेश देने के उदेश्य से कार्यक्रम आयोजित होगे। जिसमे एक हजार से ज्यादा भक्तो के जुटाने का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमे पुष्प वर्षा,कलशो के साथ जगह-जगह गेट निर्माण आदि के साथ भव्य स्वागत की तैयारिया चल रही है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment