विज्ञान प्रदर्शनी में बनाए स्मार्ट सिटी प्रतिभागियों को चयनित कर किया पुरस्कृत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

विज्ञान प्रदर्शनी में बनाए स्मार्ट सिटी प्रतिभागियों को चयनित कर किया पुरस्कृत

#DRS NEWS 24Live


शादियाबाद :रिपोर्ट एहतेशाम उल्लाह:गाजीपुर: क्षेत्र के एएच एम पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न वर्ग के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक मॉडल प्रदर्शनी में उतार कर अपनी भविष्य की सोच को रखा। निर्णायक मंडल ने बच्चों की प्रस्तुति देखकर उन्हें शाबाशी दी। प्रदर्शनी का उद्घाटन अनुष्का क्षेत्र प्रशिक्षण के एमडी डॉक्टर आर के मौर्या और कोमल सीमेंट एजेंसी के डायरेक्टर कोमल यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके बाद बच्चों के द्वारा लगाए गए मॉडल स्टॉप पर निरीक्षण कर उनसे कई सवाल जवाब किये। बच्चों ने मॉडल के बारे में विस्तार से बता कर सभी को संतुष्ट किया। प्रदर्शनी में क्लीन इंडिया स्मार्ट सिटी पर्यावरण प्रदूषण ज्वालामुखी विस्फोट प्राचीन जनजाति जीवन रेन वाटर हार्वेस्टिंग जल चक्र पर्यावरण संरक्षण वह सौर ऊर्जा पवन चक्की सिक्योरिटी अलार्म फायर अलार्म रेन अलार्म वॉल्केनिक इरप्सन आदि की प्रस्तुति की। बेस्ट मॉडल सहित अन्य प्रतिभागियों को चयनित कर अतिथियों ने पुरस्कृत किया। अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाओं को उभरकर बाहर आने व उनकी सोच का पता चलता है। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक सलाउद्दीन अहमद प्रधानाचार्य बीएल राय आरसी राम सुभाष कुशवाहा अनिल कुमार जेई डॉ सादिक हुसैन रोशन सिंह विनीत सिंह नीरज यादव आदि लोग और स्कूल का समय स्टाफ उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment