गाजीपुर: बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण के मुद्दों पर जनपद मे एलईडी वैन द्वारा 120 स्थलों पर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम 1 फरवरी 2023 से आगामी 30 दिनों तक चलेगा। इसी क्रम में नगर क्षेत्र के आठ स्थानों पर यह कार्यक्रम संचालित किया जाना है। नगर क्षेत्र के गोराबाजार हनुमान चौराहा पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव द्वारा किया गया। बी एस ए हेमंत राव ने कहा की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभाग की योजनाओं को जनसमुदाय तक पहुंचाना तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर जिला समन्वयक बालिका शिक्षा उपस्थित रहे। तथा ए आर पी शीला सिंह एवं नोडल मनीष कुमार सिंह की सहायता से कम्पोजिट विद्यालय गोराबाजार के सभी अभिभावकों एवं जन समुदाय को मुनादी द्वारा इकट्ठा किया। इस कार्यक्रम के द्वारा डीबीटी धनराशि का उपयोग तथा बालिका शिक्षा एवं विद्यालय में प्राप्त हो रहे सभी सुविधाओं से सम्बन्धित सभी योजनाओं का प्रदर्शन एलईडी वैन के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में संकुल शिक्षक पीयूष श्रीवास्तव प्रदीप पांडेय एव मुस्तफाई सीमा संगीता सिंह संतोष प्रकाश राय आदि ने सहयोग किया।
#DRS NEWS 24Live
No comments:
Post a Comment