देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश में और सड़कें विकास की रेखाएं : जितिन प्रसाद - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश में और सड़कें विकास की रेखाएं : जितिन प्रसाद

#DRS NEWS 24Live
प्रदेश सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध : सुरेश खन्ना
 शाहजहाँपुर,:रिपोर्ट राम आसरे वर्मा :बरेली के पुवायां निगोही तिलहर जैतीपुर दातागंज बदायूं मार्ग राज्य मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमि पूजन एवं विधानसभा कटरा के सेतु/मार्गों का शिलान्यास/लोकार्पण वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के कर कमलों द्वारा किया गया।कार्यक्रम में सुधीर कमार गुप्ता सदस्य विधान परिषद,सलोना कुशवाहा विधायक तिलहर,डा.वीर विक्रम सिंह 'प्रिंस' विधायक कटरा, हरिप्रकाश वर्मा विधायक जलालाबाद,राजीव कुमार सिंह (बब्बू भईया)विधायक दातागंज-बदाय,श्याम बिहारी, विधायक फरीदपुर बरेली,कृष्ण चन्द्र मिश्रा जिला अध्यक्ष,वीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना पूर्व विधायक,कृष्णा राज पूर्व सांसद,डी.पी.एस.राठौर आदि लोग उपस्थिति रहे। विशेष मरम्मत के अन्तर्गत मरम्मत कार्य हेतु प्रान्तीय खण्ड, लो.नि.वि. के 09 कार्य लम्बाई 17.77 किमी. व लागत 255. 196 लाख रुपये निर्माण खण्ड-1, लो.नि.वि. के 23 कार्य लम्बाई 46.19 किमी. व लागत रुपये. 1576.67 लाख का शिलान्यास एवं सेतु निगम का 01 कार्य लम्बाई 118.88 मी. व लागत  1382.07 लाख का लोकार्पण कार्यक्रम स्थल नवादा मोड़ तिलहर जैतीपर टी.प्वाइंट सम्पन्न हुआ।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment