प्रदेश में हुए निवेश प्रस्ताव की मंत्री ने जमकर की तारीफ - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

प्रदेश में हुए निवेश प्रस्ताव की मंत्री ने जमकर की तारीफ

#DRS NEWS 24Live
  

गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:राज्य मंत्री स्व0 प्रभार स्टाम्प व न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उ0प्र0 रविन्द्र जयसवाल ने रविवार को कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में ग्लोबल समिट 2023 में इतिहासिक निवेश हुआ है। यह भारत के किसी भी राज्य में आयोजित अब तक के सबसे बड़े निवेश सम्मेलनों में से एक है। सर्किट हाउस लो0नि0 विभाग गाजीपुर के सभाकक्ष में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि 41 देशों के लगभग एक हजार से अधिक प्रतिनिधियों ने लखनऊ में तीन दिवसीय समिट में भाग लिया। प्रेस वार्ता से पूर्व सभा कक्ष में प्रदेश के विकास से संबंधित एक लघु फिल्म टेलीविजन के माध्यम से दिखाई गई।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के लगभग 17 मंत्रियों द्वारा समिट 2003 में भाग लिया गया और केन्द्र राज सहयोग पर अपना विजन साझा किया गया। राज्य सरकार ने 16 देशों के 21 शहरों में अन्तर्राष्ट्रीय निवेश बैठके आयोजित की। देश के 10 शहरों में रोड शो किया प्रदेश के सभी 75 जनपदों में जिला स्तरीय रोड शो तथा इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आईटीआईटीएस डाटा सेण्टर ईएसडीएम डिफेंस और एअरो स्पेश इलेक्ट्रिक वाहन वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स पर्यटन टेक्सटाइल एमएसएमई सहित कई सेण्टर से निवेश आकर्षित करने के लिए 25 नीतियों को तैयार किया है। साथ ही वैश्विक व्यापारिक एवं निवेश समुदाय से सम्पर्क एवं संवाद भी करना है। उन्होंने बताया कि व्यापक निवेश सुविधा फ्रेमवर्क के अन्तर्गत निवेश सारथी तथा निवेशमित्र पोर्टल संचालित किया जा रहा है। निवेश सारथी में निवेशक ऑनलाइन एमओयू साइनिंग इंटरफ़ेस ऑनलाइन प्रोत्साहन प्रबंधन प्रणाली संचालित की जाती है तथा निवेशमित्र पोर्टल पर स्वीकृत किया अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है। उन्होंने बताया कि निवेश सारथी पोर्टल पर कुल 19250 एमओयू  हस्ताक्षरित हुए जिसमें से लगभग 170 एमओयू विदेशी कम्पनियों द्वारा चुने गए हैं जो रुपए 685000 करोड़ है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 19250 एमओयू में से 4804 एमओयू पूर्वांचल के हैं जो कुल निवेश का 20.49 प्रतिशत है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment