प्रयागराज:रिपोर्ट इंद्रसेन सिंह: जारी बालू लोडिंग को लेकर ट्रक चालकों के साथ हुएं विवाद में जहां बुधवार को ध्रुव सिंह पुत्र प्रदीप सिंह निवासी धरवारा थाना करछना को पैसों के लेन देन के विवाद को लेकर ट्रक चालक व वाहन स्वामी के द्वारा जान से मारने की नीयत से मार पीटकर लहुलुहान कर दिया गया था जिसकी इलाज हेतु ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो जाने के बाद परिजनों की तहरीर पर थाना मेजा में मुकदमा अपराध संख्या 48/023 धारा 302/120बी आईपीसी में वांछित अभियुक्त शमशाद अहमद पुत्र स्वर्गीय सरफराज अहमद निवासी रुदापुर मलाक हरहर थाना फाफामऊ जनपद प्रयागराज को थाना मेजा पुलिस के द्वारा बुधवार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करते हुए पुलिस के द्वारा विधिक कार्रवाई की गई जबकि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के विरुद्ध अन्य थानों में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment