चौरासी कोसीय परिक्रमा मेले का हुआ शुभारम्भ - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

चौरासी कोसीय परिक्रमा मेले का हुआ शुभारम्भ

#DRS NEWS 24Live
  


    सीतापुर। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:विश्व विख्यात चक्रतीर्थ में अमावस्या स्नान के उपरान्त पहला  आश्रम के महन्त एवं मेला मण्डल के अध्यक्ष नारायण दास उर्फ  नन्हकू दास द्वारा आज मंगलवार को भोर चार बजे डंका बजाए ,जाने के साथ ही लाखों परिक्रमार्थियों साधू संत महंतों के साथ ही धर्मावलंबी परिक्रमार्थियों द्वारा हर वर्ष फाल्गुन मास की प्रतिपदा से होने वाली चौरासी कोसीय  धार्मिक परिक्रमा का शुभारम्भ कर दिया गया।
   आज परिक्रमा का  प्रथम पड़ाव कोरोना के द्वारकाधीश मन्दिर के लिए प्रस्थान कर दिया गया है । यहां पर सभी परिक्रमार्थी भजन कीर्तन करते हुए पहुंचकर भगवान द्वारकाधीश का दर्शन करके यहीं रात्री विश्राम  करेंगे । भोर होते ही परिक्रमा  दल , रामा दल का जयघोष करते  हुए दूसरे पड़ाव हरैया जनपद हरदोई के लिए प्रस्थान कर देगे।
    यह परिक्रमा दस बाहरी पडाओं का भ्रमण और रैन बसेरा करता हुआ दसमी  तिथि को महर्षि दधीचि की पावन धरती पर मिश्रित आ जाएगा जहां होलिका दहन पूर्णिमा तिथि तक निरन्तर दैनिक पंचकोशी परिक्रमा सम्पन्न होगी । तदुपरान्त होलिका दहन के बाद परिक्रमार्थी त्योहार मनाने के लिए अपने अपने घरों को प्रस्थान कर जाएंगे।
   फिर मिश्रिख तीर्थ में यह परिक्रमा मेला सामाजिक मेले में परिवर्तित होकर एक माह तक चलता रहेगा।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment