सर्राफा व्यवसाई केदारनाथ सेठ की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सम्पन्न हुआ - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सर्राफा व्यवसाई केदारनाथ सेठ की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सम्पन्न हुआ

#DRS NEWS 24Live
  

गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:नगर के प्रतिष्ठित वयोवृद्ध सर्राफा व्यवसाई एवं अपने सामाजिक जीवन में स्वर्णकार समाज के विभिन्न कार्यक्रमों में आजीवन सक्रिय भागीदारी के साथ जीवन निर्वाह करने वाले केदारनाथ सेठ का लंबी बीमारी के उपरांत 2 फरवरी  2023 निधन हो गया इनके 14 फरवरी 2023 को आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं ब्रह्मभोज में विभिन्न धर्म एवं विभिन्न वर्ग के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे बताते चलें की इस मौके  कमलेश वर्मा के पूज्य पिताजी  केदारनाथ  सेठ की श्रद्धांजलि सभा में दैनिक राष्ट्रसाक्षी पत्रकार गाजीपुर मानवाधिकार कांग्रेस कमेटी के संयोजक मोहम्मद कादिर की उपस्थिति में  नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन  विनोद अग्रवाल सदर श्रीप्रकाश केसरी उर्फ गुड्डू केसरी विधानसभा सदर विधायक  जैकिशन साहू वरिष्ठ समाजवादी नेता समीर सिंह आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता  गोपाल वर्मा भारतीय जनता पार्टी के निर्गुण दास केसरी संतोष जायसवाल राकेश जायसवाल रोटरी क्लब गाजीपुर अध्यक्ष संतोष केसरी संतोष वर्मा चंद्रमोहन केसरी समाजवादी जिला उपाध्यक्ष अहमद जमाल पूर्व धर्मार्थ मंत्री विजय कुमार मिश्र के ताऊ बद्री नारायण मिश्र हिंदू युवा वाहिनी के वरिष्ठ नेता अमित वर्मा राकेश कुमार जयसवाल रिंकू कांग्रेस नेता  हामिद अली एडवोकेट भाजपा नगर अध्यक्ष गुप्ता रासबिहारी राय वाहिनी अध्यक्ष अमित सिंह बसपा पूर्व जिला अध्यक्ष श्री हरि नाथ राजभर ओम प्रकाश भारती  रामकथा समिति गाजीपुर के अध्यक्ष शशिकांत वर्मा आकाश विजय त्रिपाठी दुर्गेश श्रीवास्तव आशीष वर्मा प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसाई प्रमोद अग्रहरी गौरव अग्रहरि विक्रम अग्रहरी ओमप्रकाश प्रमोद कुमार सहित विभिन्न सामाजिक व्यापारिक एवं राजनीतिक संगठनों के प्रमुख साथी उपस्थित रहे। इस ब्रह्म भोज की जो सबसे खास बात है उसे यहां बताया जाना जरूरी है की पूरे ब्रह्म भोज की इस व्यवस्था में जहां श्रद्धांजलि देने एवं ब्रह्मभोज में शामिल होने नगर के विभिन्न अंचलों से बहुसंख्यक हिंदू समाज के विभिन्न वर्गों के लोग यह शामिल हुए वही उनकी मेजबानी करने के लिए इस अल्पसंख्यक बाहुल्य मोहल्ले के सभी मुस्लिम समाज के बच्चों ने बड़ी संख्या में पूरे समर्पण और शिद्दत के साथ आए हुए मेहमानों का स्वागत एवं इस्तकबाल के साथ सब को भोजन कराते हुए हुए गाजीपुर की गंगा जमुनी तहजीब का जो मिसाल पेश किया वह तवारीख के पन्नों में दर्ज होने लायक होने के साथ ही यह जलसा हिंदू मुस्लिम एकता का एक बड़ा संदेश के रूप में  हमेशा हमेशा याद किया जाएगा।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment