जौनपुर महराजगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत जनौर मे 17 वर्षों से लगातार पांच दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन लाल साहब यादव अध्यापक के देख रेख में प्रत्येक वर्ष बहुत ही सुंदर ढंग से संपन्न होता है श्री राम कथा सुनने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है श्री राम कथा का प्रवचन डॉक्टर मदन मोहन मिश्रा( मानस कोविद) वाराणसी पंडित नीरज शास्त्री गाजीपुर कुमारी स्वाति शुक्ला जौनपुर ने प्रभु श्री राम कथा को बड़े ही मार्मिक ढंग से कहा जिससे सभी श्रोता राम नाम का अमृत पान किए श्री राम के बालकांड सुंदरकांड लंका कांड का बहुत ही मधुर ढंग से मदन मोहन मिश्रा ने वर्णन किया जिसका संचालन हरिशंकर शुक्ला ने किया कथा समाप्ति के बाद जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया गौरीशंकर खलीफा उदय राज यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य छोटेलाल राजाराम चंदू महेंद्र आदि लोगों का सहयोग रहा तथा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया जिससे लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई श्रीरामकथा और कंबल वितरण मे कई लोगों ने अपना सराहनीय योगदान दिया राज बहादुर यादव रमापति यादव उमाशंकर लक्ष्मी शंकर यादव राजपती जगदीश यादव रामचंद्र यादव जय यादव आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा
#DRS NEWS 24Live
No comments:
Post a Comment