श्रीराम कथा संपन्न होने के बाद जरूरतमंदों को कंबल वितरण - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

श्रीराम कथा संपन्न होने के बाद जरूरतमंदों को कंबल वितरण

#DRS NEWS 24Live
  जौनपुर महराजगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत जनौर मे 17 वर्षों से लगातार पांच दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन लाल साहब यादव अध्यापक के देख रेख में प्रत्येक वर्ष बहुत ही सुंदर ढंग से संपन्न होता है  श्री राम कथा सुनने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है श्री राम कथा का प्रवचन‌ डॉक्टर मदन मोहन मिश्रा( मानस  कोविद) वाराणसी पंडित नीरज शास्त्री गाजीपुर कुमारी स्वाति शुक्ला जौनपुर ने प्रभु श्री राम कथा को बड़े ही मार्मिक ढंग से कहा जिससे सभी श्रोता राम नाम का अमृत पान किए श्री राम के बालकांड सुंदरकांड लंका कांड का बहुत ही मधुर ढंग से मदन मोहन मिश्रा ने वर्णन किया जिसका संचालन हरिशंकर शुक्ला ने किया कथा समाप्ति के बाद जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया गौरीशंकर खलीफा उदय राज यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य छोटेलाल राजाराम चंदू महेंद्र आदि लोगों का सहयोग रहा तथा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया जिससे लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई श्रीरामकथा और कंबल वितरण मे कई लोगों ने अपना सराहनीय योगदान दिया राज बहादुर यादव रमापति यादव उमाशंकर लक्ष्मी शंकर यादव राजपती जगदीश यादव रामचंद्र यादव  जय यादव आदि लोगों का  सराहनीय योगदान रहा

No comments:

Post a Comment