सरायख्वाजा व खुटहन पुलिस को मिली कामयाबी बाइक, तमंचा व वध करने के उपकरण हुए बरामद - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सरायख्वाजा व खुटहन पुलिस को मिली कामयाबी बाइक, तमंचा व वध करने के उपकरण हुए बरामद

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर :रिपोर्ट मनोज सिं ह:खुटहन व सरायख्वाजा थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने रविवार की देर रात मुठभेड़ में तीन शातिर गोवंश तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एक सिपाही भी आरोपियों की गोली से जख्मी हो गया। मौके से  तमंचा, कारतूस, मोटर साइकिल, तीन मोबाइल फोन व गोकशी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद हुए हैं।
एएसपी (सिटी) डाक्टर संजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत खुटहन थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव व सरायख्वाजा थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा अपनी-अपनी टीम के साथ गभिरन तिराहे पर मौजूद थे। उसी समय मुखबिर ने सूचना दी कि गभिरन-पोटरिया रोड पर सलहदीपुर के सरहद पर गोवंश तस्कर गोवंश वध करने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस टीम तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंची। गोतस्कर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिए। गोली कांस्टेबल आशीष यादव के दाहिने बांह के ऊपरी हिस्से में लगी। आत्मरक्षार्थ पुलिस के गोली चलाने पर रुस्तम निवासी हरि का पूरा (पिलकिछा) थाना खुटहन पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने भाग रहे उसके दो साथियों  कर दिया गया। रियाजु ग्राम लमहन थाना महराजगंज व शहनवाज ग्राम अढ़नपुर थाना सरपतहां को भी पकड़ लिया। घायल गो-तस्कर व सिपाही को जिला अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू रेफर कर दिया।
उन्होंने बताया कि आरोपितों से पूछताछ के दौरान सनसनीखेज घटना का अनावरण हुआ। गो-वंश तस्करी व वध में बहुत बड़ा गैंग संलिप्त है। इस गैंग का मास्टर माइंड मन्नान निवासी बखरा थाना सरायमीर आजमगढ व पापा, गुड्डू उर्फ लगंड़ा निवासी अरंद थाना शाहगंज हैं। इसी गिरोह के लोगों ने गो-वध करउनके मुंडो व अवशेषों को वाहनों ने स्कार्पियो व पिकपअ से लाकर पिछले दिनों खुटहन के पटैला के सेवईंनाला व इटौरी सरायख्वाजा नाले में फेका था। इनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में खुटहन थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, एसआइ विजय शंकर सिंह, एसआइ राम मिलन यादव, हेड कांस्टेबल संजय ओझा, संतोष यादव, सुदर्शन यादव, गजेंद्र प्रताप सिंह, आशीष यादव, सरायख्वाजा थाना के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र, एसआई सुरेन्द्र नाथ सिंह, शहाबुद्दीन शाह, हेड कांस्टेबल अमलेश सिंह, अनुज प्रताप सिंह रहे।
डीआरएस न्यूज 24 लाइव

No comments:

Post a Comment