फायरिंग में एक सिपाही के हाथ में लगी गोली एक गोतस्कर के पैर में गोली लगने से घायल - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

फायरिंग में एक सिपाही के हाथ में लगी गोली एक गोतस्कर के पैर में गोली लगने से घायल

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर खुटहन के पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 3 गोतस्करों को गिरफ्तार किया है। फायरिंग में कांस्टेबल आशीष यादव बाएं हाथ में गोली लगने से घायल हुए हैं। जवाबी फायरिंग में एक गोतस्कर के दाहिने पैर में गोली लगी है। दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है। दरअसल, रविवार की देर रात जौनपुर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गोतस्कर खुटहन इलाके के सलहदीपुर के पास इकट्‌ठा हैं। इसके बाद सरायख्वाजा और खुटहन थाने की पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो गोतस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। कांस्टेबल आशीष यादव बाएं हाथ में गोली लगने से घायल हो गए। जिनका इलाज चल रहा है। मुठभेड़ में जावबी फायरिंग में दाहिने पैर में गोली लगने से अभियुक्त रुस्तम घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने उसके साथ आरोपी रियाज और शहनवाज को भी गिरफ्तार किया है। गो तस्करी और गोवध के बड़े गैंग का खुलासा ,पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से गोतस्करों औऱ गोवध करने वाले एक बड़े गैंग का खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक इस गैंग का मास्टरमाइंड मन्नान है। जो आजमगढ़ जिले के सरायमीर क्षेत्र के बखरा का रहने वाला है। इसके अलावा शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अरंद गॉव निवासी पापा, गुड्डू उर्फ लंगड़ा के साथ कई अन्य आरोपी भी शामिल हैं।गोवंशो के कटे सिर को नाले में फेंके थे आरोपी
पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पूर्व खुटहन क्षेत्र के सेवई नाले में और सरायख्वाजा क्षेत्र के इटौरी में मिले गोवंशो के कटे सिर को इसी गैंग के लोगों ने बोर मे भरकर फेंका था। आरोपी स्कोर्पियो में भरकर गोवंशो के कटे सिर को दूर ले जाकर फेंक देते थे। हालांकि गैंग में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना हो गयी हैं।
इस सम्बंध में जौनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार ने बताया कि गोकशी करने वाले तीन अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी, जावबी फायरिंग में गोली लगने से एक गोतस्कर को गोली लगी है, प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है। आरोपियों के पास से एक बाइक, तमंचा-कारतूस, गोकशी में प्रयुक्त दो चाकू, लोहे का चाप, नुकीला रॉड, और एक लकड़ी का ठेहा बरामद हुआ है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment