कृष्ण मती को मिला मंडल स्तरीय माटी कला बोर्ड द्वारा पुरस्कार - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

कृष्ण मती को मिला मंडल स्तरीय माटी कला बोर्ड द्वारा पुरस्कार

#DRS NEWS 24Live
अम्बेडकरनगर:रिपोर्ट मोहम्मद अतीक :माटी कला बोर्ड द्वारा आज जनपद के कृष्ण मती को अयोध्या मंडल स्तरीय माटी कला बोर्ड द्वारा पुरस्कार मिला यह जनपद के लिए अपार हर्ष का विषय है की अंबेडकरनगर के उद्यमी को मंडल में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है  द्वितीय पुरस्कार के साथ ₹12000 नगद स्वरूप प्राप्त हुए हैं  माटी कला के इस उद्यमी द्वारा अयोध्या मंडल में माटी द्वारा बनाया गया स्वनिर्मित कप  प्लेट  गिलास  मूर्ति  दीया इत्यादि का स्टाल लगाया गया था उच्च कला प्रदर्शन के उपरांत माटी कला बोर्ड द्वारा द्वितीय पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया  इस विषय पर जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कुमार दुबे से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि हमारे जनपद के लिए अपार हर्ष का विषय है अब तक 4 उद्यमियों को मंडल स्तरीय पुरस्कार मिल चुका है हमारा प्रयास यही है कि हमारा जनपद मंडल में ही नहीं अपितु प्रदेश में नंबर वन पर रहे उन्होंने अपार हर्ष के साथ उद्यमियों को शुभकामनाएं दी
डीआरएस  न्यूज़  नेटवर्क

No comments:

Post a Comment