मवेशियों के आतंक से किसान हुए बेहाल जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मवेशियों के आतंक से किसान हुए बेहाल जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज:रिपोर्ट इन्द्रसेनसिहं:जारी यमुनानगर बारा लालापुर तरहार क्षेत्र में दिनोंदिन आवारा पशुओं की समस्या गंभीर होती जा रही है उम्मीद के सहारे कि शायद सरकार इस समस्या का कोई वैकल्पिक व्यवस्था कराएगी पर खोदा पहाड़ निकली चुहिया कुछ दिनों पहलेओढगी तरहार ग्राम पंचायत की खुली बैठक में मौजूद सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि सरकार हमें कुछ दे या ना दे हम किसान सिर्फ कृषि पर ही निर्भर है जो नजर झपकते ही अन्ना जानवर सफाचट कर जाते हैं इसकी सुरक्षा का बंदोबस्त किया जाए जिस पर ग्राम विकास अधिकारी शशिकांत पटेल ने कहा कि हमें जमीन चिन्हित कर अवगत करा दिया जाए गौशाला बन जाएगी पर आज तक ग्राम सभा में जमीन मौजूद होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई पहाड़ पर ग्राम सभा की पर्याप्त जमीन होने के बावजूद भी हल्का लेखपाल जहमत समझते हैं अन्ना जानवर किसानों के लिए मुसीबत बन गए हैं किसान के आंसू रोए नहीं चुक रहे हैं कब मिलेगी इस समस्या से निजात कैसे होगा गुजारा किसान ग्रामीणों ने एक बार पुनः ध्यान आकृष्ट कराते हुए संबंधित विभाग के आला अधिकारियों से गौशाला निर्माण कराए जाने की गुहार लगाई है कि मेरी भी सुनो सरकार मेरी भी सुनो सरकार।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment