अंबेडकरनगर:रिपोर्ट मोहम्मद अतीक:सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कोटेदार सेंध लगा रहे है कमजोरों को नि:शुल्क राशन देने के स्थान पर स्वयं डकार ले रहे हैं कार्डधारकों को नियमानुसार राशन न देकर कालाबाजारी कर ले रहे हैं
जलालपुर ब्लाक अंतर्गत सुल्तानपुर जफरपुर के कोटेदार रमेश गुप्ता ने राशन कार्ड धारकों के हक में से 2 किलो राशन काटने की बात को स्वयं कबूल करते हुए उन्होंने पत्रकार से कहा कि मुझे नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों को हिस्सा देना पड़ता है प्रत्येक राशन कार्ड धारकों के हक में से 2 किलो राशन काट कर मैं सभी संबंधित अधिकारियों के हिस्से को पूरा करता हूं कोटेदार ने अपने वक्तव्य में कहा कि भितरी कै मार दहिजरो जाने मुझे कोटा चलाना है तो मुझे सभी संबंधित अधिकारियों को हिस्सा देना पड़ेगा इस तरह का खुलेआम आरोप खाद्य रसद विभाग के अधिकारियों के ऊपर कोटेदार रमेश गुप्ता द्वारा लगाये जा रहे हैं कोटेदार का कहना है की जो भी हिस्सा मै नीचे से ऊपर तक देता हूं वह मैं राशन कार्ड धारकों के हिस्से में से काटकर पूरा करता हूं राशन कार्ड धारक इस कटौती से काफी परेशान है राशन कार्ड धारकों का कहना है कि जब सरकार मेरे हक में जो भी राशन दे रही है उस राशन को मुझे पूरा पूरा मिलना चाहिए प्रत्येक राशन कार्ड पर पूरा राशन देने के सरकार के दावे को कोटेदार रमेश कुमार गुप्ता द्वारा चुनौती दी जा रही है यह रहस्य बना हुआ है कि वास्तविकता क्या है कोटेदार जो बयान दे रहे हैं यह कितना सही है कि नीचे से ऊपर तक हम हिस्सा देते हैं यह तो विभाग ही बता सकता है सैकड़ों की संख्या में ग्राम सभा की भोली-भाली पीड़ित जनता ने जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है और जिला प्रशासन से निवेदन भी किया है कि दोषी व्यक्ति के साथ वैधानिक कार्यवाही अवश्य की जाय डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment