एस.सी. बी. ग्रुप ऑफ कॉलेज में हुआ पन्द्रहवें वार्षिकोत्सव का आयोजन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

एस.सी. बी. ग्रुप ऑफ कॉलेज में हुआ पन्द्रहवें वार्षिकोत्सव का आयोजन

#DRS NEWS 24Live
  


  सीतापुर।रिपोर्ट राकेश पाण्डेय: जनपद की तहसील मिश्रिख के कस्बा मिश्रिख नहर चौराहा स्थित एस. सी. बी. ग्रुप ऑफ कॉलेज में पन्द्रहवें वार्षिकोत्सव का आयोजन शनिवार को किया गया।
   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा. अशोक बाजपेई (सदस्य राज्यसभा एवं पूर्व शिक्षा मंत्री,कृषि तथा खाद्य मंत्री) मौजूद रहे। वहीं विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उमेश द्विवेदी (विधान परिषद उ० प्र०) मौजूद रहने के साथ साथ श्री मती राश्म उपाध्याय फनी एस.एस. आध्याय (पूर्व विधि परामर्शी राज्यपाल उ०प्र०), दिनेश बाबू शर्मा (सलाहकार सर्व शिक्षा अभियान उ०प्र०) डा. मधूसूदन दीक्षित (प्रेसीडेन्ट ऑफ एडवोकेट धइकोटी उ०प्र०) मिश्रित ब्लाक प्रमुख राम -किंकर पाण्डेय, प्रो०डा. राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
  विद्यालय की प्रबंधिका श्री मती रिन्टू सिंह तथा महन्त सियाराम दास ने मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।साथ मे सम्मानित आये हुऐ पत्रकार भाईयों को माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।विद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रमुख समीर गौतम, हिन्दी विभाग के प्रमुख हिमांशु दीक्षित तथा गोविन्द शुक्ला ने भी माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया।
  वार्षिकोत्सव की शुरूआत सर्वप्रथम सरस्वती वंदना से हुई। उसके पश्चात स्वागत गीत,तेरी उगली पकड़ के चला, गाड़ी वाला आया कचरा निकाल,गणेश वंदना,कल्वाली, वुमेन इम्पावरमेन्ट, आदि नृत्य प्रस्तुत किये गये। इसमे विद्यालय की अध्यापिका अल्का दीक्षित,बविता,वैष्णवी चौरसिया, सोनल,कंचन,प्रोजल,अनुष्का,वर्तिका अंजली  व सिमरन आदि का विशेष योगदान रहा।
  इसके अतिरिक्त अनपढ नेता,व पार्लियामेन्ट,पिरामिड, आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस कार्यक्रम में अध्यापक आशीष त्रिपाठी,विशाल सक्सेना, प्रतीक सिंह, शुभम, वैभव आदि का योगदान रहा। मंच संचालन की भूमिका रवी सिंह ने निभाई।वही एचओडी गोबिंद शुक्ला, समीर गौतम,हिमांशु दीक्षित ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए आने वाले मेहमानों का स्वागत किया।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment