प्रभारी मंत्री की बैठक में फर्जी आंकड़े देने पर जिला गन्ना अधिकारी से जवाब तलब - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

प्रभारी मंत्री की बैठक में फर्जी आंकड़े देने पर जिला गन्ना अधिकारी से जवाब तलब

#DRS NEWS 24Live
मकसूदापुर चीनी मिल के विरूद्ध जारी आरसी पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश
शाहजहांपुर। रिपोर्ट राम आसरे वर्मा :जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्धारित समयावधि में गन्ना मूल्य का भुगतान सुनिश्चित करें। भुगतान में विलम्ब हेतु उत्तरदाई लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी मंत्री की बैठक में गन्ना विभाग द्वारा त्रुटिपूर्ण आंकड़े प्रस्तुत किए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त
करते हुए जिला गन्ना अधिकारी का जवाब तलब करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मकसूदापुर चीनी मिल द्वारा गत वर्ष का भुगतान ससमय न किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मकसूदापुर चीनी मिल के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि गत वर्ष के अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान 15 फरवरी तक कराना सुनिश्चित करें तथा इस आशय का अंडरटेकिंग प्रस्तुत करें। उन्होने मकसूदापुर चीनी मिल द्वारा प्रतिदिन किए जा रहे क्रमिक भुगतान की नियमित समीक्षा करने हेतु जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पुवायां को निर्देश दिये कि मकसूदापुर चीनी मिल के विरूद्ध जारी आरसी पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये अवगत करायें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन चीनी मिलों के वर्तमान वर्ष के भुगतान की स्थिति ठीक नहीं है वह भी तत्काल सुधार करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गन्ना क्रय केन्द्रो पर किसी भी प्रकार की घटतौली न हो यह सुनिश्चित किया जाये। किसानों के लिये आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को सूचनाए समय से उपलब्ध करायी जाये। जिला गन्ना अधिकारी द्वारा बताया गया कि गन्ना आपूर्ति के सम्बन्ध में किसानों के मोबाइल नं.पर मैसेज भेजने की व्यवस्था है जिससे किसान समय से गन्ना आपूर्ति कर सकें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम सहित चीनी मिलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment