झटका करंट से महिला की मौत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

झटका करंट से महिला की मौत

#DRS NEWS 24Live                                         
जौनपुर, केराकत।  उदयचन्दपुर गांव मे किसान द्वारा लगाये गये झटका करंट मे बिजली प्रवाहित होने से लगभग 55 वर्षीय दलित महिला अमरावती देवी पत्नी राम की मौके पर ही मौत हो गई मौत की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी पूरे परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है  है पुलिस को सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन में लगी है कि इस झटका करंट में आखिर धाराप्रवाह करंट कैसे आ गया पुलिस सारी चीजों को गहराई से लेते हुए छानबीन कर रही है और जिस किसान के खेत में झटका करंट का तार लगाया गया था उस किसान की  पुलिस तलाश कर रही है ।

No comments:

Post a Comment