कांग्रेस प्रन्तीय अध्यक्ष के नेतृत्व में राहुल गाँधी के सन्देश व सरकार की विफलता का पत्र वितरित किया - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

कांग्रेस प्रन्तीय अध्यक्ष के नेतृत्व में राहुल गाँधी के सन्देश व सरकार की विफलता का पत्र वितरित किया

#DRS NEWS 24Live
  


जौनपुर सुजानगंज ब्लाक के सुजानगंज बाजार में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रन्तीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में जनसम्पर्क कर राहुल गाँधी के सन्देश पत्र व बीजेपी सरकार की विफलता का पत्र लोगो को वितरित किया गया सुजानगंज ब्लाक पर सर्व प्रथम कांग्रेस नेता स्व 0शेषधर शुक्ल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया व वहा सम्बोधित करते हुए अजय राय जी ने कहा की प्रदेश व केन्द्र सरकार सिर्फ जुमले बजी में आम जनता को गुमराह कर रही है कानपूर की घटना इन्सानियत को शर्मसार कर रही है गरीब परिवार पर बुलडोजर की कार्यवाही सत्ता की मंसा को दर्शाता है दीक्षित परिवार को न्याय के लिए हम कांग्रेस जन सड़क से सदन तक आवाज़ उठाया जायेगा इस अवसर पर पूर्व लोक सभा प्रत्याशी देव व्रत मिश्रा ने कहा की जनपद के सभी गाँव तक राहुल जी के सन्देश को पहुंचाने का कार्य सभी कार्यकता करे आने वाला दिन कांग्रेस का है लोकसभा में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार जरूर बनेगी हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में प्रदेश सचिव बिजेन्द्र मिश्रा ज़िला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ राकेश उपाध्याय शेर बहादुर सिंह प्रमोद सिंह पंकज सोनकर सिव दयाल गुप्ता राम शंकर सिंह लव गुप्ता सुरेश गौड़ इरशाद राजु कृपा शंकर पटेल नीरज अंकित पाल अदि

No comments:

Post a Comment