ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन

#DRS NEWS 24Live 
   सीतापुर। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:रेउसा के ग्राम रंडा कोडर में विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा कि ग्राम चौपाल गांव गरीब के विकास का आधार बन रही हैं।
  चौपाल आयोजित कर सरकार जनता के द्वार जा रही है और गांव की समस्या का गांव में ही समाधान किया जा रहा है जो समस्याएं गांव में तत्काल निस्तारण सम्भव नहीं हो पाता है। उन्हें निर्धारित समय सीमा में निस्तारण के निर्देश दिए जा रहे हैं।
    विधायक ने कहा कि डबल इंजन सरकार जनकल्याण के लिए समर्पित है। हम आत्मनिर्भर ग्राम बनाएंगे, तभी आत्मनिर्भर भारत बनेगा। प्राकृतिक और जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाए। मोटे अनाजों का उत्पादन करने पर विशेष जोर

दिया जाए। हर व्यक्ति की आमदनी बढ़ाने का प्रयास हो रहा है। गरीबों के जीवन में खुशहाली लाने के सरकारी प्रयासों में झोपड़ी में गुजर करने वाले लोगों को पक्का मकान दिया जा रहा है।नि:शुल्क बिजली कनेक्शन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास जगमग किए जा रहे हैं।
    विधायक ने कहा रेउसा ब्लॉक में चार हजार छः सौ गरीबों को आवास का लाभ दिया जा रहा है। आवास के लाभार्थी किसी को पैसे ना दे इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
    इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश मिश्रा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अवधेश चौहान तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह खण्ड विकास अधिकारी थाना प्रभारी सहित चकबंदी वन कृषि आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment