देश के समृद्धि सपने को पुर्ण करेगा यह बजट - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

देश के समृद्धि सपने को पुर्ण करेगा यह बजट

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत अमृत काल का यह पहला बजट देश के समृद्धि का मानक तय करेगा।प्रस्तुत बजट सिर्फ एक वर्ष कि वित्तीय व्यवस्था का आधार नही बल्कि यह स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वर्षों बाद बदलते नये भारत का मानदंड स्थापित करेगा।यह बात मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर समाचार सूत्रों संग संवाद करते हुए किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री सुनिल श्रीवास्तव ने कही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व मे किसानों की खुशहाली के कई नये मार्ग इस बजट मे निर्धारित हुए है। जिन मोटे आनाजों कि पैदावार के प्रति किसान उदासीन हो गये थे। आने वाली पिढीयों के बहुत से लोग उन आनाजों को प्रयोग करना तो दूर देखने से भी वंचित रह जाते नरेन्द्र मोदी सरकार उन अनाजों के उत्पादन    महत्व को समझते हुए रासायनिक उर्वरकों से अलग आर्गेनिक और प्राकृतिक विधि व्यवस्था पर आधारित खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है।उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग इस बजट से स्वयं को संतृप्त महसूस कर रहा है इससे जहाँ उद्योग धंधों को मजबूती मिलेगी वहीं बेरोजगारी की समस्या का समाधान भी होगा।उन्होंने कहा कि आजादी के बाद अब तक का यह ऐसा अनोखा बजट है जो जन जीवन के साथ साथ देश के समृद्धि के सपने को पुर्ण करेगा।इस अवसर पर विस्तारक रवि प्रकाश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय मंत्री  किसान मोर्चा सुनिल श्रीवास्तव ने मोर्चा अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह कि अध्यक्षता मे पदाधिकारियों संग बैठक कर उनसे आह्वान किया कि बजट विशेषताओं को जन जन तक पहुचाने मे अपनी विशेष भूमिका का निर्वहन करें तथा किसानों की किसी भी नैतिक समस्या का समाधान शीघ्रता से हो इस पर ध्यान केंद्रित करें।
रूद्र प्रताप सिंह ने बताया कि  सरकार किसानों को कृषि यंत्रों के खरीद पर 50 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान कर रही है। जिसमें ट्रैक्टर  रोटावेटर  थ्रेसर सुपर सीडर जैसे यंत्र भी शामिल है।
इस अवसर पर राधेश्याम शर्मा शैलेंद्र सिंह ओमप्रकाश चौहान सुधांशु मिश्रा रणजीत राजभर आदि उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री धनन्जय चौबे ने किया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment