जौनपुर जनपद के सिकरारा चौराहे पर मंगलवार को दिन दहाड़े एक महिला की चेन छीन कर बदमाश फरार हो गया। पीड़ित महिला ने थाना पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। सिकरारा चौराहा पर डिस्पेंसरी चलाने वाले डॉ अतुल कुमार मौर्य की माता कर्मावती मौर्य मंगलवार शाम साढ़े तीन बजे जौनपुर- प्रयागराज मार्ग पर अपने घर के सामने नल से पानी लेने आई थीं। बाइक से दो युवक पहुंचे। एक युवक ने नल के पास जाकर कर्मावती से पानी पीने के लिए गिलास देने को कहा। वह जैसे ही गिलास लाने के लिए घर की तरफ मुड़ी उनसे उनके गले से सोने की चेन छीन ली और दोनों बाइक से थाने की ओर भाग निकले। डॉ.अतुल कुमार मौर्य ने पुलिस को फोन किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर जानकारी में जुटी। इस संदर्भ में थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिल गई है। जांच की जा रही है।
#DRS NEWS 24Live
No comments:
Post a Comment