जिला वृक्षारोपण जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई सम्पन्न - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

जिला वृक्षारोपण जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई सम्पन्न

#DRS NEWS 24Live
   सीतापुर।रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी।
   बैठक के दौरान उन्होंने गोमती नदी में जिन नालों का पानी गिरता है, की सूची उपलब्ध कराये जाने के साथ- साथ उसकी सीवेज व्यवस्था आदि की जानकारी करते हुये इससे जुड़े लम्बित कार्यों को तत्काल निस्तारित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये।
   उन्होंने कहा कि जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की शासन स्तर पर मानीटरिंग की जा रही है।
   इस हेतु इससे जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार हीलाहवाली व लापरवाही नहीं होनी चाहिये। उन्होंने सम्बन्धित से जनपद में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिये किये जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों व उपायों की जानकारी करते हुये जनपद में जहां-जहां वायु प्रदूषण की सम्भावना अधिक है, ऐसे स्थानों को चिन्हित करते हुये वहां-वहां वायु प्रदूषण मानीटरिंग स्टेशन लगाये जाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये।
  उन्होंने जनपद में ध्वनि प्रदूषण की क्या स्थिति है व इसकी कैसे मानीटरिंग की जा रही है, की विस्तृत जानकारी करते हुये जहां-जहां इसकी रोकथाम की आवश्यकता है, ऐसे स्थानों को चिन्हित करते हुये वहां पर मानीटरिंग स्टेशन की स्थापना किये जाने हेतु संबंधित को निर्देश प्रदान किये।
जिलाधिकारी ने सूखे व गीले कूड़ें को अलग-अलग किये जाने पर जोर देते हुये डोर-टू-डोर कूड़े का कलेक्शन कराये जाने हेतु संबंधित को निर्देश दिये।
   उन्होंने जनपद में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के साथ-साथ ई-वेस्ट के प्रबन्धन की भी विस्तृत जानकारी की। उन्होंने जनपद में स्थित वैटलेंड सम्बन्धी बिन्दुओं पर सम्बन्धित को सूचनाएं तत्काल उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश प्रदान किये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा,प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग बृजमोहन शुक्ला,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० मधु गैरोला, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशील कुमार श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment