चीनी मिल ने किया दिनांक 10 मार्च 2023 तक का गन्ना मूल्य भुगतान - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

चीनी मिल ने किया दिनांक 10 मार्च 2023 तक का गन्ना मूल्य भुगतान

#DRS NEWS 24Live
  

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, इकाई -  रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा *वर्तमान पेराई सत्र 2022-23 में दिनांक 10 मार्च  2023 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 10.33 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 16-03-2023 को कर दिया गया है* तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल के यूनिट हैड सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें। इस मौके पर यूनिट हैड सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रौजागाँव चीनी मिल किसानो का गन्ना मूल्य भुगतान साप्ताहिक रूप से समय से कर रही है तथा चीनी मिल परिसर मे किसानो के लिए सभी मूलभूत सुविधाए की समुचित व्यवस्था है। साथ ही यूनिट हेड के द्वारा किसानों से अपील की गई कि गन्ना प्रजाति Co0238 में लाल सड़न रोग का भयंकर प्रकोप हो जाने के कारण उक्त प्रजाति खेती के योग्य नहीं रह गई है अतः सभी किसान भाई चीनी मिल के स्टाफ से सम्पर्क कर गन्ने की नई प्रजाति Co15023, Co0118 की बुवाई अपलैण्ड में एवं CoLk14201 की बुवाई

No comments:

Post a Comment