श्रम सम्मान योजनान्तर्गत कुल 1700 लाभार्थियों को जिपं अध्यक्ष ने प्रमाण पत्र व टूल किट किया वितरण - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

श्रम सम्मान योजनान्तर्गत कुल 1700 लाभार्थियों को जिपं अध्यक्ष ने प्रमाण पत्र व टूल किट किया वितरण

#DRS NEWS 24Live
  


गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:आयुक्त एवं निदेषक उद्योग उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेषालय उ0प्र0 कानपुर के निर्देष के अनुपालन में विष्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत जनपद गाजीपुर को आवंटित लक्ष्य 1100 के सापेक्ष छः दिवसीय प्रषिक्षणोंपरान्त आज दिनांक 30.03.2023 को मुख्य अतिथि  क्षिप्रा षुक्ला  मा0 अध्यक्ष  उ0प्र0 इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन एण्ड रिसर्च  लखनऊ एवं विषिश्ट अतिथि  सपना सिंह  अध्यक्ष जिला पंचायत  गाजीपुर द्वारा क्रमषः ट्रेड दर्जी 600 हलवाई 125  राजमिस्त्री 50 लोहार 75  बढ़ई 100  कुम्हार 75  नाई 75 को कुल 1100 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं दर्जी ट्रेड को 600 लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया गया।  क्षिप्रा षुक्ला जी द्वारा अपने उद्बोधन में परम्परागत कारीगरों के उत्थान एवं महिला सषक्तिकरण के स्वावलम्बन के लिए इस योजना के बारे में लाभार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गयी है
एवं परम्परागत कार्यो को किये जाने हेतु बढ़ावा दिया गया तथा सपना सिंह  द्वारा भी अपने उद्बोधन में परम्परागत कारीगरों के उत्थान हेतु इस योजना के बारे में लाभार्थियों से अनुरोध किया गया कि अपने परम्परागत कार्यों का आगे बढ़ायें तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को अन्य व्यक्तियों को जानकारी प्रदान करें  जिससे जनपद के सभी लोग इस योजना से आच्छादित हो सके।  प्रवीण कुमार मौर्य  उपायुक्त उद्योग  जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र  गाजीपुर द्वारा अवगत कराया गया कि टूल किट प्राप्त होने के उपरान्त ऋण के लिए भी इस कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment