शाह का 45वां उर्स मुबारक आजाद उर्स कमेटी भीतरी के जानिब से अकीदत के साथ मनाया - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

शाह का 45वां उर्स मुबारक आजाद उर्स कमेटी भीतरी के जानिब से अकीदत के साथ मनाया

#DRS NEWS 24Live
  


गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर: हर साल की तरह इस साल बाबा पंजाबी शाह का 29 मार्च को 45वां उर्स मुबारक आजाद उर्फ कमेटी भीतरी गाज़ीपुर के जानिब से मनाया गया। सदर मत्तवाली जनाब अहमदुल्लाह ने राष्ट्रसाक्षी पत्रकार मोहम्मद कादिर से बताया की बाबा पंजाबी शाह कस्बा गुजर खान तहसील चकवाल जिला झेलम पंजाब के रहने वाले थे। जब भारत आजाद हुआ उस वक्त वहां से चलके अजमेर शरीफ पहुंचे फिर वहां से टपोरी करते हुए भीतरी शरीफ में आये यहां आने के बाद काफी करामती जाहिर हुयी कस्बे के लोगों ने देखा जब आये बाबा उस समय यहां पर बारिश नहीं हो रही थी तब यहां के लोग बाबा के पास आये तब बाबा ने अपने करामत से यहां पर बारिश हुई बाबा के यहां आने से यहां के लोगों का बाबा पर अकीदा बढ़ता गया तब से आज तक बाबा की करामात हमेशा होती है। बाबा के दरबार में जो भी मुराद लेकर आता है उसकी मुराद पूरी होती है यहां पर हमेशा बाबा की मजार पर मरीजों का ताता रहता है। और बाबा की करामात से लोगों को सफा मिलता है। बाबा के दरबार में जो रोता हुआ आया वह हमेशा यहां से हंसता हुआ गया। बाबा के उर्स मुबारक में जनसैलाब उमड़ा जिसमें हिंदू मुस्लिम बाबा पंजाबी शाह की दरगाह पर फूलों की चादर व कपड़ों की चादर व अतर फूल चढ़ाकर शीरनी नजर कराया और दुआ मांगी बाद रात भर कव्वाली सुनी जहां कव्वाल जौनपुर के अपनी बाबा पंजाबी शाह की शान में कव्वाली पढ़कर लोगों का मन मोह लिया। वही दूसरे कव्वाल भदोही के आये हुए अपनी कव्वाली से बाबा की शान में एक से बढ़कर एक कव्वाली पढ़कर लोगों को मनमोहित कर लिया अदर जनपद से काफी संख्या में हिंदू मुस्लिम उपस्थित लोग बाबा की कव्वाली सुनकर झूमते रहे। कमेटी सदर मत्तवाली जनाब अहमदुल्लाह मैनेजर सफदर अली उर्फ बाबर खजांची यूसुफ उर्फ सोनू सिगरेटरी शाहनवाज उर्फ मन्टू आजाद उर्फ कमेटी कस्बा भीतरी तहसील सैदपुर जिला गाजीपुर द्वारा कार्यक्रम को कराया गया। जिसमें प्रशासन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा कमेटी के लोग आभार व्यक्त किया। जिसमे उपस्थित उपनिरीक्षक तरुण पांडेय चौकी प्रभारी भीतरी थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर हेड कांस्टेबल हरकिशन प्रजापति कांस्टेबल प्रमोद मौर्या कांस्टेबल श्यामसुंदर कांस्टेबल रामाशंकर यादव कांस्टेबल विवेक कुमार यादव कांस्टेबल महेश कुशवाहा कांस्टेबल नीरज पटेल कांस्टेबल संजय पटेल कांस्टेबल कुलदीप पासवान कांस्टेबल अंकित चौधरी सभी पंजाबी बाबा की मजार पर लगे उर्स मेले में मौजूद वह सतर्क रहें।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment