गरीबों का आवास सहायक व प्रधान के बेटे बिचौलिए डाल रहे डाका गरीब से लिया जा रहा 5 से ₹10 हजार - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

गरीबों का आवास सहायक व प्रधान के बेटे बिचौलिए डाल रहे डाका गरीब से लिया जा रहा 5 से ₹10 हजार

#DRS NEWS 24Live
  

प्रयागराज । रिपोर्ट रिवेंदर सिंह:विकासखंड शंकरगढ़ में सरकार की अति महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर ज्यादा कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है सच कहे तो यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती जा रही है। कहीं इस योजना के नाम पर लाभार्थियों से पैसे की उगाही की जा रही है, तो कहीं ऐसे लोगों को भी इस योजना का लाभ दिया जा रहा है जो इसके बिल्कुल पात्र नहीं है और जो वास्तविक हकदार हैं उन्हें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। भाoजoयुoमोo मण्डल अध्यक्ष शंकरगढ़ संदीप सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार रोकने के लिए विकासखंड शंकरगढ़ बीडियो से लेकर एसडीएम एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से अवगत  कराया की ग्राम पंचायत कल्याणपुर में 22 SC लाभर्थियों का कहना है की जुलाई 2021 में उन्हें 40000/= रुपये मिल चुका है आवास बनवाने के लिए सरकारी ज़मीन नही है जिससे अपने आवास का निर्माण करा सकें जिसके कारण सरकार की पारदर्शी योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। प्रधान के बेटे और बिचौलियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभर्थियों से 40000/= की पहली किस्त में ही 5 से 10 हजार रुपये लिया जा रहा है, साथ ही प्रधान, सेकेटरी कुछ लाभार्थी को बहला फुसलाकार, लालच देकर फर्जी तरीके से फोटो अपलोड कर दूसरी किस्त 70000/= और तीसरी किस्त 10000/= टोटल 80000/= हजार रुपये लाभार्थी के खाते में हस्तानान्तरण कर लाभार्थी के खाते से निकलवाकर कुछ रुपये लाभार्थी को दे कर बचे हुए रुपये को प्रधान और सेकेटरी मिलकर हजम/गोलमाल कर दिए जिससे लाभार्थी का आवास आजतक नही बन पाया।संदीप सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से इस मामले की निष्पक्षता से जांच कर दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।प्रधानमंत्री आवास योजना का यह हाल सिर्फ कल्यानपुर ग्राम पंचायत में ही नहीं कमोवेश विकासखंड शंकरगढ़ के रूम, बिहरिया, सीट टिकट, लेदर, लखनपुर ,शिवराजपुर, नीबी लोहरा, लोहगरा, पूरे बघेल, सहित ज्यादातर विकासखंड शंकरगढ़ के सभी पंचायतों में यही हाल है । यहां आवास योजना में ऐसे लोगों का भी नाम जुड़ा है जिनके घर में सरकारी नौकरी एवं पक्का मकान भी बना है। लेकिन झोपडी और मिट्टी के घरों में ऐसे अनगिनत नाम है जिनको इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है यही नहीं सैकड़ों गरीब व लाचार ऐसे भी हैं जिनका नाम तक प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नहीं जुड़ा है।दोषियों पर होनी चाहिए कार्यवाही-  शंकरगढ़ विकास खंड बीडियो रामविलास राय ने पूछे जाने पर बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में कहीं गलत हुआ तो इसकी जांच कराई जाएगी। आगे कहा यदि कोई शिकायतकर्ता शपथ पत्र के साथ ऐसे लोगों की सूची उपलब्ध कराते हैं ,जिन्हें गलत तरीके से इस योजना का लाभ पहुंचाया गया है,तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment