आस्ताना मस्जिद में 5 रमज़ान को तराबी हुई मुकम्मल व मुल्क के चैनोअमन की दुआ की गई - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

आस्ताना मस्जिद में 5 रमज़ान को तराबी हुई मुकम्मल व मुल्क के चैनोअमन की दुआ की गई

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर: शहरी क्षेत्र मोहल्ला काजी टोला हर साल की तरह इस साल आस्ताना मस्जिद में माहे रमजान चांद देखकर तराबी शुरू की गई थी जोकि पांच रमजान को दैनिक राष्ट्रसाक्षी पत्रकार मोहम्मद कादिर से जनाब हाफिज व कारी मो0 कुर्बान अली ग्राम करवन्दिया थाना पोस्ट चांद जिला कैमूर बिहार से आए हुए जनाब हाफिज ने बताया कि एक कुरान मुकम्मल पढ़ाया बाद सलाम पढ़ा गया व दुआ खानी में मुल्क के चैनो अमन शांति की दुआ मांगी गयी। जनाब हाफिज मोहम्मद कुर्बान अली ने तराबी पढ़ाया जिनके पीछे काफी संख्या में बूढ़े जवान बच्चो ने तराबी पढ़ी। मस्जिद के इमाम हुसैन अहमद पांचों वक्त की नमाज को पढ़ाया करते हैं। मोहल्ला सैयदवाड़ा के निवासी खुर्शीद अहमद ने  बताया की हाफिज की आवाज साफ-सुथरी सुनायी देती है जिसकी वजह से हम लोग हर साल इस मस्जिद में तराबी को पढ़ने के लिए आते हैं माहे रमजान एक बरकत का महीना है जिसमें लोग पूरी अकीदत के साथ रोजा रखते हैं व पांच वक्त की नमाज को अदा करते हैं और रमजान का चांद देखकर तराबी पढ़ते हैं। जो आज हम लोग पांच रमजान को एक कुरान मुकम्मल हुई जिसके बाद दुआ खानी की गई जिसमें अपने मुल्क के चयन व अमन की हम सभी लोगों ने दुआ की रेहान अहमद सिद्दीकी ने बताया कि हाफिज व कारी मोहम्मद कुर्बान अली की आवाज साफ-सुथरी सुनाई देती है जिसकी वजह से हम लोग हर साल यहां तराबी  पढ़ने के लिए अस्ताने की मस्जिद में आया करते हैं उपस्थित राजू सीब्लू रेहान अहमद सिद्दीकी इम्तियाज राईनी आजाद राईनी मोहम्मद कादिर मतवाली गुड्डू खा बाबू बिलाल जावेद मिंटू पिंटू मुन्ना आरिफ आदि दुआ में सैकड़ों लोग रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment