जौनपुर :रिपोर्ट प्रकाश शर्मा:डा0 अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्त 1- अभिषेक उर्फ खेताऊ पुत्र छोटेलाल निवासी पूरामोहब्बत थाना तेजीबाजार जौनपुर 2- राजन यादव पुत्र महाबीर यादव निवासी अल्हदिया थाना तेजीबाजार जौनपुर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी के समरसेबुल के स्टार्टर , रेडियो , स्टेपलाइजर , हथौडा व चोरी नगद पैसा 700 रुपया व चोरी हीरो मोटरसाईकिल बरामद हुआ
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment