जौनपुर।डोभी क्षेत्र के ग्राम लेवरुआ प्राथमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को पूर्वान्ह दस बजे ग्राम प्रधान प्रतिभा यादव व पति सोनू यादव की अध्यक्षता में गाँव की समस्या गाँव में समाधान के तहत जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि खण्ड विकास अधिकारी छोटेलाल तिवारी ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि लाभार्थियों का आवास, शौचालय, पेंशन, पीएम किसान सम्मान , आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड समेत ग्राम स्तरीय विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर लेखपाल श्रीराम यादव, सफाई कर्मी चन्द्रकला देवी समेत तमाम आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव सेक्रेटरी किशन कुमार ने किया।
रिपोर्ट आनद कुमार के साथ गोविन्द drs न्यूज़
रिपोर्ट आनद कुमार के साथ गोविन्द drs न्यूज़
No comments:
Post a Comment