मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ सजीव प्रसारण - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ सजीव प्रसारण

#DRS NEWS 24Live
   सीतापुर। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सजीव प्रसारण को कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक सेवता ज्ञान तिवारी, जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा देखा गया।
   प्रदेश में आकस्मिक पशुचिकित्सा सेवाओं को टोल फ्री नम्बर-1962 के माध्यम से पशुपालकों के द्वार पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पशु चिकित्सालयों एवं औषधालयों की स्थापना एवं सुदृढ़ीकरण- (ई०एस० वी०एच०डी०) के अन्तर्गत मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई का शुभारम्भ/फ्लैग ऑफ  मुख्य मंत्री द्वारा आज 5-कालीदास मार्ग पर किया गया।
कार्यक्रम वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश की पांच करोड़ बीस लाख पशु संख्या के दृष्टिगत (एक लाख पशु संख्या के सापेक्ष एक वाहन) कुल पांच सौ बीस वाहन संचालित किये गये। पैकेजवार आवंटित वाहनों में से 50 प्रतिशत वाहन पूर्व निर्धारित रूट पर संचालित होंगे तथा 50 प्रतिशत वाहन आकस्मिक पशु चिकित्सा सेवाओं हेतु उपलब्ध रहेंगे।
जनपदों में उक्त सेवा पूर्व निर्धारित रूट/शेड्यूल्ड रूट पर प्रातः 08.00 बजे से 02.00 बजे अपरान्ह तक तथा इमरजेन्सी रूट पर 10.00 बजे से सायं 08.00 बजे तक उपलब्ध होगी। सायं 08.00 बजे के बाद प्राप्त हुई पशुपालकों की कॉल, कॉल सेन्टर पर रिकार्ड की जायेगी, जिनके सापेक्ष सेवाएं आगामी दिवस पर उपलब्ध करायी जायेगी। जनपद स्तर पर तैयार किये गये शेडयूल्ड रूट में आवश्यकता -नुसार परिवर्तन किया जा सकेगा। शेड्यूल्ड रूट पर एम०वी०यू० वाहनों द्वारा चरणबद्ध तरीके से विभिन्न ग्रामों को आच्छादित किया जायेगा। कॉल सेन्टर पर प्राप्त काल्स को कॉल एक्जीक्यूटिव द्वारा रिसीव करने के उपरान्त पशुचिकित्साविद द्वारा विश्लेषण किया जायेगा एवं यथा विश्लेषण बीमारी की गंभीरता/ आकस्मिकता के अनुसार एम०वी०यू० प्रेषित करायी जायेगी अथवा टेलीमेडिसिन सलाह उपलब्ध करायी जायेगी।
इसके पश्चात विधायक सेवता ज्ञान तिवारी ने मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई वैन का फीता काटरकर एवं हरी झण्डी दिखाकर उसे रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि यह वैन पशुओं के उपचार हेतु संचालित की गयी हैं यदि कोई पशु बीमार है या कोई अन्य समस्या है तो यह वैन ससमय पहुंचकर उपचार करेगी।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment