बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामवासियो की जान सांसत में फंसी चार फिट पर झूल रहे खंभों के तार - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामवासियो की जान सांसत में फंसी चार फिट पर झूल रहे खंभों के तार

#DRS NEWS 24Live
   सीतापुर।रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते हरगांव विकास खण्ड एक गांव में बिजली के खंभों से तार चार फुट की ऊंचाई पर हवा में झूल रहे है।जिससे किसी भी समय कोई घटना घटित भी हो सकती है।
  प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत राही में बिजली के लगे खंभों के तार जमीन से मात्र चार फिट की ऊंचाई पर हवा में झूल रहे है।जिससे गांवों में इनसे स्पार्किंग होने से आग लगने व विद्यालय में छात्र छात्राओं के ऊपर गिरने से किसी भी समय कोई भी घटना घटित हो सकती है।
  ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों अवर अभियंता विद्युत वितरण खंड हरगांव सुनील पाल व उप खण्ड अधिकारी विद्युत रामाज्ञा को इस सम्बन्ध में कई प्रार्थनापत्र दिए जा चुके है ।परन्तु बिजली विभाग की तरफ से घोर लापरवाही बरती जा रही है।शायद विभाग को इंतजार किसी बडे हादसे का है।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment