सरकार की मंशा जनता को राहत देना नहीं उद्योगपति साथियों को मजबूत करना :अनिल दुबे आजाद - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सरकार की मंशा जनता को राहत देना नहीं उद्योगपति साथियों को मजबूत करना :अनिल दुबे आजाद

#DRS NEWS 24Live
  




सरकार की मंशा जनता को राहत देना नहीं उद्योगपति साथियों को मजबूत करना :अनिल दुबे आजाद

जौनपुर एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन!
   केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा घरेलू रसोई गैस के दामों में एक बार फिर ₹50 की वृद्धि कर दी गई है,  जिसके कारण पहले से महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी पर इसका दुष्प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है!  कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार द्वारा गैस के दामों में की गई अप्रत्याशित वृद्धि का सख्त विरोध करती है!  महंगाई की मार झेल रहे आम जनता के लिए घरेलू सिलेंडर के दामों में की गई  बढ़ोतरी घरों का बजट बिगाड़ रही है! पहले से महंगाई की मार झेल रहे मध्यम वर्गीय परिवार गरीब मजदूर और किसानों के लिए एलपीजी सिलेंडरों में बढ़ोतरी कमर तोड़ने का काम करेगी!  इसको लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट विशाल सिंह हुकुम के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कलेक्ट्री स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचे और प्रदर्शन करके अपना विरोध दर्ज कराया! राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा!  इस अवसर पर विशाल सिंह हुकुम ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा  ₹1500000 हर खाते में दिए जाने के जुमले के साथ-साथ  साल में दो त्योहारों पर फ्री सिलेंडर देने की घोषणा भी भाजपा सरकार का जुमला ही है!  कॉन्ग्रेस मानवाधिकार विभाग के प्रदेश महासचिव अनिल दुबे आजाद ने कहा कि भाजपा सरकार की मंशा जनता को राहत देना नहीं बल्कि उद्योगपति साथियों को मजबूत करना है! जिसका विरोध कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ कर रही है और करती रहेगी क्योंकि कांग्रेश जनता के लिए हर स्तर पर संघर्ष के लिए तैयार है
  इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार विभाग प्रदेश महासचिव अनिल दुबे आजाद देवराज पाण्डेय राजेश गौतम मंगला गुरु सत्यवीर सिंह मुफ़्ती मेहंदी राकेश मिश्रा राजकुमार गुप्ता राकेश सिंह नीरज राय राजकुमार निषाद रमेश चंद्र पाल अबुजर शेख इस्तियाक अहमद सन्दीप सोनकर बब्बी खान आज़म जैदी फायज़ हाशमी प्रवीण सिंह सन्दीप निषाद अमन सिन्हा बबब्लू गुप्ता पुष्कर निषाद आदिल विशाल सोनी गौरव मौर्या अमिष लाला असरफ रिज़वान राहुल प्रजापति रामचंद्र यादव वीरेंद्र तिवारी सरदार जोगिंदर सिंह ज्ञानप्रकास मनीष निषाद मोहम्मद ज़ैद फरहान जिलानी इक़बाल अली अंसारी सब्बल आदि मौजूद रहे.

No comments:

Post a Comment