आज़मगढ़ :रिपोर्ट उमेश कुमार:पवई थाना के अंतर्गत आने वाले मित्तूपुर पुलिस के ग्रामसभा मधवापुर लेन क्रमांक न0186 रणविजय सिंह पुत्र स्व0 अर्जुन सिंह वाहन से दुर्घटना होने के कारण उनकी मौत हो गयी बताते चले कि मृतक रणविजय सिंह पुत्र स्व0 अर्जुन सिंह गाजीपुर के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के रुप मे कार्यरत थे। वह अपने किसी रिश्तेदार के यंहा अम्बेडकरनगर शादी में गये थे और वंहा से लौटते वक्त दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच वह मधवापुर लेन न0 186 पर पहुंचे थे कि उनकी प्लेटिना बाइक UP61AY2591 को किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह अनियंत्रित होकर गिर गए और डिवाइडर से टकरा जाने से उनकी हालत गंभीर हो गयी मौके पर 112 न0 डायल कर यूपीडा को सूचना दी गयी जिससे उनको आज़मगढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया जंहा उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी मृतक अहिरौला थाना क्षेत्र के गहजी गाँव का रहने वाला है खबर लिखे जाने तक बॉडी का पंचनामाकर दिया गया है।
डीआर स न्यूज 24 लाईव
No comments:
Post a Comment