दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की जरूरत- राकेश पांडे - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की जरूरत- राकेश पांडे

#DRS NEWS 24Live
  

जौनपुर :रिपोर्ट चंद्रजीत यादव:सिकरारा राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के वरिष्ठ विशेषज्ञ राकेश कुमार पांडेय ने कहा
कि शारीरिक अक्षमता को अभिशाप नहीं माना जाना चाहिए। दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना जरूरी है जिससे कि समाज का समान विकास हो सके।उक्त बातें वे शनिवार को प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में दिव्यांग बच्चों के विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने लिए रिसोर्स सेंटर का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समाज में समान अधिकार मिले हैं लिहाजा दिव्यांग जनों को भी उनके अधिकार सम्मानपूर्वक दिए जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के साथ हर सुविधा उपलब्ध कराने पर फोकस कर रही है।रिसोर्स रूम के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को फिजियोथेरेपी, ऑक्युपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी, क्रियात्मक एसेसमेंट व अभिभावकों को परामर्श दिया जाएगा। इस सेंटर के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को ब्रेल पढ़ना- लिखना, साइन लैंग्वेज, भाषा विकास, कौशल विकास आदि का अभ्यास कराया जाएगा। इसके संचालन की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक, नोडल शिक्षक के साथ स्पेशल एजुकेटर सप्ताह में दो दिन फिजियोथेरेपिस्ट सहयोग करेंगे। उन्होंने बीईओ आनन्द प्रकाश सिंह व जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय को रिसोर्स रूम में सभी जरूरी उपकरण व अन्य सामग्री खरीदकर सेंटर को शीघ्र विकसित करें। जिला समन्वयक ने बताया जनपद के नगर क्षेत्र में डायट कोतवाली परिसर व करनजाकला ब्लाक के डालहनपुर प्राथमिक विद्यालय पर रिसोर्सरूम का सफल  संचालन हो रहा है। अब सिकरारा और बक्शा बीआरसी पर भी संचालन हो जाएगा। रिसोर्सरूम  का फीता काटकर शुभारम्भ करने के पश्चात वे स्कूल के डिस्कवरी लैब व क्लासरूम में जाकर बच्चों से सवाल किया। बच्चों द्वारा बेबाकी से जबाब मिलने पर उन्हें शाबासी भी दिया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक जिलाध्यक्ष अमित सिंह व स्टाफ के शिक्षक शिक्षिकाओं से स्कूल में निपुण बनाने में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी लिया। विद्यालय के भौतिक परिवेश व शिक्षण कार्यों की जमकर तारीफ किया। प्रधानाध्यापक अमित सिंह ने शाल व स्मृतिचिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर फिजियोथेरेपिस्ट पीडी तिवारी, स्पेशल टीचर विवेक सिंह रामजीत मौर्य राजेन्द्र प्रताप यादव दिनेश यादव श्यामधर यादव मंजू जैसवार नेहा जायसवाल आराधना उपाध्याय गजाला बानो मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment