खेलकूद से होता बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास : रामविलास राय - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

खेलकूद से होता बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास : रामविलास राय

#DRS NEWS 24Live
  

प्रयागराज :रिपोर्ट रिवेंदर सिंह:शंकरगढ़ ब्लाक के अंतर्गत सिंधी टोला में स्थित न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद में विजेता रहे छात्रों के पुरस्कार वितरण का समारोह संपन्न हो गया जिसमें खंड विकास अधिकारी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं।बता दें कि न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद का आयोजन हुआ था जिसका पुरस्कार वितरण खंड विकास अधिकारी रामविलास राय व शिक्षक संघ के अध्यक्ष बृजेश सिंह द्वारा किया गया । 10 के छात्र मयंक शुक्ला को  200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर पुरस्कार दिया गया ।इसी प्रकार कक्षा 9 के छात्रा ध्रुवी को बालीवाल में, शालिनी को 100 मीटर दौड़ में,दीपा शुक्ला को बोरा दौड़ में, रिया केसरवानी को कबड्डी में, शांभवी राजपूत को  बैडमिंटन में विजेता रहने पर पुरस्कार दिया गया। कक्षा 10 के छात्र अभिषेक को 200 मीटर दौड़ में द्वितीय तथा वंश को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। कक्षा 10 में क्रिकेट के विजेता टीम के कैप्टन अनुभव केसरवानी को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार विद्यालय के सभी विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में मौजूद बतौर मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी राम विलास राय ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है । शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रकाश चंद्र मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को खेलकूद के साथ पढ़ाई में मन लगाने की बात कही।  सभा का संचालन अंजू केसरवानी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बी एल सोनी, जाह्नवी जयसवाल, शिवानी केसरवानी, मुस्कान ,वैशाली सिंह, सुशांत वर्मा ,सचिन कुमार , राहुल राव, योगेश पांडे, जय केसरवानी सहित सभी शिक्षक शिक्षिका व छात्र-छात्रा मौजूद रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment