बिजली ना होने से किसानों एवं स्कूली बच्चों का भविष्य खतरे में... - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

बिजली ना होने से किसानों एवं स्कूली बच्चों का भविष्य खतरे में...

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र में बिजली ना होने से किसान खेतों की सिंचाई व अन्य काम एवं स्कूली बच्चों का एग्जाम चल रहे
72 घंटे बिजली के हड़ताल की घोषणा से परेशान आम जनमानस  घरों में अंधेरा गुल हो गई बिजली छत के ऊपर लटके रहे पंखे मासूम बच्चों पर क्या बीत रही होगी मासूम बच्चों पर अंधेरे की रात हर गांव में सिर्फ अंधेरा ही अंधेरा देखने को मिल रहा है
72 घंटे की बिजली ने परेशान कर के रख दिया उस मासूम बच्चों पर जो अंधेरे में खेल नहीं सकेंगे
उस्मा पर क्या बीत रही होगी जो अभी हाल में बच्चे जन्ममें होंगे
अंधेरी की रात कैसा होता है हर किसी को मालूमात पड़ ही जाता है आखिर 72 घंटे का मतलब होता है दिन और रात बिजली ना मिल पाएगी
लोगों के बीच में तरह-तरह के सवाल उत्पन्न हो रहे हैं। कोई अंधेरे के राज से मार खा रहा है तो कोई गर्मी से परेशान पंखा छत पर लटका दिखाई दे रहा है। उस गांव वालों से पूछिए उससे घरों में जाकर देखिए उस घरों में अंधेरा ही अंधेरा नजर आएगा पवन पावर हाउस पर दूसरे दिन भी पता करने पर चला कि अभी कोई आदेश नहीं मिला है कि लाइट चालू किया जाए सरकार कैसे कार्रवाई कर रही है जहां संविदा पर होने के बाद भी या सरकारी लाइनमैन जो है किसी भी गांव में या किसी भी ट्रांसफार्मर पर फ्यूज जुड़ने के लिए एक खंभे पर चढ़ने के लिए 300-400 ₹500 की धन उगाही करते हैं जनता परेशान होकर मजबूरन उन्हें देना पड़ता है अलग से बिल भी हर महीने देना पड़ता है इतना होने के बाद भी जनता परेशान है आखिर क्यों
रिपोर्ट डी आर एस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment