समाजसेविका आरूषी ने गरीब और वंचित परिवार के बच्चों के साथ मनाया होली का त्यौहार। - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

समाजसेविका आरूषी ने गरीब और वंचित परिवार के बच्चों के साथ मनाया होली का त्यौहार।

#DRS NEWS 24Live
  

सीतापुर। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:होली के पर्व को लेकर तमाम लोगों में खासा उत्साह रहा । बच्चे पिचकारी , रंग और नये कपडो को लेकर उत्साहित रहे । महिलाओं में भी नये पकवान बनाने की होड रही। इन सबके बीच एक तबका ऐसा भी रहा । जिसका हर त्यौहार एक आम दिन कि तरह होता है । ऐसे ही  गरीब और वंचित  परिवार  के बच्चे हर दिन एक आस भरी निगाहो से चढ़ते सूरज की तरफ देखते हैं,त्यौहार पर उनकी भी ख्वाहिश होती है कि वो नये कपडे पहने और उन तमाम बच्चों की तरह जो रंग खेल रहे है या नये नये पकवानों का मजा ले रहे है । उनकी तरह वो भी त्यौहार मना सकें।
   ऐसे ही  गरीब एवं वंचित वर्ग के सैकड़ों बच्चो के चहरों पर त्यौहार की मुस्कान लाने का प्रयास जनपद के कस्बा कमलापुर क्षेत्र की छोटी समाज सेविका आरूषी तिवारी ने किया। बताते हैं कि आरूषि ने अपने प्रयास से छरासी ,उसरी गढी, केवलपुर, रूठा, छोटापतारा आदि गांव के छोटे प्यारे बच्चों को रंग पिचकारी खाने पीने की सामग्री सहित नये कपडे वितरित कर खुशी एंव सौहार्द पूर्ण माहौल बना कर शान्ति के साथ होली का त्यौहार मनाने का सन्देश दिया। जहां चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे करने वाले लोग अपने आलीशान कोठी में बैठकर त्यौहार मना रहे थे वहीं आरूषी के इस प्रयास से गरीब और वंचित परिवार के बच्चे और उनके परिजनों  खुशी से झूम उठे। आरूषी के इस कार्य की क्षेत्र मे सराहना हो रही है।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment